नवनियुक्त 10 शिक्षकों की नियुक्ति होगी रद्द
गढ़वा : जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के पारा शिक्षक कोटि से बहाल 10 नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने की अनुशंसा की गयी है़ जिला शिक्षा अधीक्षक ने इन शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने की अनुशंसा से संबंधित पत्र उपायुक्त को लिखा है़ यह कार्रवाई विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी द्वारा विधानसभा में उठाये गये […]
गढ़वा : जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के पारा शिक्षक कोटि से बहाल 10 नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने की अनुशंसा की गयी है़ जिला शिक्षा अधीक्षक ने इन शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने की अनुशंसा से संबंधित पत्र उपायुक्त को लिखा है़ यह कार्रवाई विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी द्वारा विधानसभा में उठाये गये मामले के आलोक में की जा रही है़
इन शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने की अनुशंसा: जिनकी नियुक्ति रद्द करने अनुशंसा की गयी है कि उनमें मवि नगरउंटारी में कार्यरत ओहमति पूनम टोप्पो, हरिजन मवि गढ़वा में कार्यरत अनिता कुमारी, मवि रमकंडा में कार्यरत राजधन बैठा, मवि तमगेकला रंका में कार्यरत आनंद प्रकाश मिंज, मवि सिंहपुर केतार में कार्यरत ओमप्रकाश मिंज, मवि टंडवा गढ़वा में कार्यरत पुष्पा कुमारी, कन्या मवि नगरउंटारी में कार्यरत जयंती कुमारी, मवि पिपरीकला विशुनपुरा में कार्यरत मिथिलेश राम, मवि करचाली भंडरिया में कार्यरत शशि कुमार एवं मवि करकोमा मेराल में कार्यरत वरुण कुमार शामिल है़
क्यों हुई नियुक्ति रद्द : 14 दिसंबर 2015 को मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान गैर पारा शिक्षक अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को पारा शिक्षक कोटि से बहाल कर दिया गया था़
इस मामले की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार उपाध्याय ने सूचना अधिकार कानून के तहत ली थी़ इसके बाद विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने इसे माॅनसून सत्र में विधानसभा में उठाया था़ तब शिक्षा सचिव ने इसकी जांच का आदेश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया. जांच के क्रम में डीएसइ बृजमोहन कुमार ने 10 लोगों की नियुक्ति नियम संगत नहीं पायी.
डीएसइ ने क्या लिखा
डीएसइ ने अपने पत्र में लिखा है कि पिछले वर्ष नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान पारा कोटि में अजा एवं अजजा का पद रिक्त रह गया था़ कोई आवेदक उपलब्ध नहीं होने के बाद उपरोक्त अभ्यर्थियों की इसमें नियुक्ति कर दी गयी.