शत-प्रतिशत शौचालय बनाने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान पर हासनदाग पंचायत में हुई बैठक प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण करने एवं पंचायत को स्वच्छ एवं आदर्श पंचायत बनाने का संकल्प मेराल. मेराल प्रखंड के हासनदाग गांव के बाजार में प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता गढ़वा के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता […]
प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान पर हासनदाग पंचायत में हुई बैठक
प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण करने एवं पंचायत को स्वच्छ एवं आदर्श पंचायत बनाने का संकल्प
मेराल. मेराल प्रखंड के हासनदाग गांव के बाजार में प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता गढ़वा के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता बृजकुमार उपाध्याय ने की. बैठक में रेजो एवं हासनदाग गांव के ग्रामीण शामिल हुए.
गढ़वा जिला स्वच्छता के ट्रेनर विनोद शर्मा ने बताया कि गांव के प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण जरूरी है. प्रत्येक गांव में बीमारी के नाम पर लगभग दो करोड़ की राशि खर्च होती है. स्वच्छता विभाग ने हासनदाग पंचायत में शत- प्रतिशत शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा है. इसके लिए हासनदाग पंचायत का चयन किया गया है.
शौचालय निर्माण के लिए सरकार ने लाभुकों को 12 हजार रुपये देने का प्रावधान किया है. शौचालय निर्माण के बाद लाभुकों के खाते में राशि भेज दी जायेगी. हासनदाग एवं रेजो के ग्रामीणों ने प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण करने एवं पंचायत को स्वच्छ एवं आदर्श पंचायत बनाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर मुखिया दुखन चौधरी, प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार पाल, जिला परिषद राम नरेश चौधरी, पंचायत सेवक जगजीवन राम, रोजगार सेवक सुरेंद्र तिवारी सहित अन्य लोग माैजूद थे.