profilePicture

एनएच-75 से अतिक्रमण हटा

नगरऊंटारी. अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह के निर्देश केबाद एनएच 75 की भूमि को अतिक्रमित करनेवालों के विरुद्ध अंचल प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए रविवार को अतिक्रमण हटाअो अभियान चलाया. सीअो वैभव कुमार सिंह, बीडीअो मुरली यादव ने एनएच 75 पर अतिक्रमण हटाअो अभियान चलाया. अतिक्रमण हटाने का अभियान हेन्हो मोड़ से गोंसाई बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 8:21 AM
नगरऊंटारी. अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह के निर्देश केबाद एनएच 75 की भूमि को अतिक्रमित करनेवालों के विरुद्ध अंचल प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए रविवार को अतिक्रमण हटाअो अभियान चलाया.
सीअो वैभव कुमार सिंह, बीडीअो मुरली यादव ने एनएच 75 पर अतिक्रमण हटाअो अभियान चलाया. अतिक्रमण हटाने का अभियान हेन्हो मोड़ से गोंसाई बाद तक चलाया गया. अभियान के दौरान हेन्हो मोड़ व थाना के निकट जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया. अभियान के दौरान सीअो ने कहा कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दुबारा अतिक्रमण हुआ तो अब प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अतिक्रमण हटाने के क्रम में कई जगहों पर पदाधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने कहा कि कई लोगों ने एनएच 75 के किनारे घर बना लिया है.
वो सभी संपन्न हैं. उनपर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर, बल्कि गरीबों का घर उजाड़ रहा है. विरोध कर रहे लोगों को पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सभी के खिलाफ एक समान कार्रवाई होगी. अभियान में अंचल निरीक्षक नथुनी राम, राजस्व कर्मी वंशी पाठक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गजनफर अली खान व पुलिस बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version