लाइट लगा कर सड़क पर डटे रहे ग्रामीण

मामला लाला यादव की हत्या का रमना : थाना क्षेत्र में के गायघाट हरादाग खुर्द सेआन के पास अज्ञात अपराधियों ने करके गांव निवासी प्रसाद यादव के पुत्र लाला यादव(25) के हत्या कर फेंक दिये जाने के बाद स्थानीय निवासी व उनके परिजनों ने खोजी कुत्ता की मांग को लेकर देर रात अड़े रहे. रात्रि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 8:21 AM
मामला लाला यादव की हत्या का
रमना : थाना क्षेत्र में के गायघाट हरादाग खुर्द सेआन के पास अज्ञात अपराधियों ने करके गांव निवासी प्रसाद यादव के पुत्र लाला यादव(25) के हत्या कर फेंक दिये जाने के बाद स्थानीय निवासी व उनके परिजनों ने खोजी कुत्ता की मांग को लेकर देर रात अड़े रहे. रात्रि आठ बजे के बाद पुलिस प्रशासन ने भंडरिया से खोजी कुत्ता भी मंगाया. लेकिन कुत्ता के आने के बावजूद अपराधियों के पकड़ने में कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
इस से स्थानीय ग्रमीणों ने पुलिश प्रशसन के प्रति आक्रोश जताते हुए नाराजगी जतायी तथा पुलिस प्रसासन के काफी प्रयास के बाद 48 घंटे के भीतर अपराधियों को पकड़ने के बात कहे एसडीपीओ नीरज कुमार द्वारा कहे जाने के बाद शव को रात्रि 10 बजे उठाया गया. इससे पहले ग्रामीणों ने घटनास्थल के समीप जरनेटर लाइट आदि के व्यवस्था भी कर दिया था. साथ ही कई गांवों के सैकड़ों ग्रमीण शव को सुरक्षा के दृष्टि से डटे रहे.
इस घटना के बाद करके गांव के मुखिया श्रवण चंद्रवंशी ने बीडीसी पति रणधीर सिंह कुश्वाहा, उप प्रमुख रमना निवासी रवींद्र चौधरी, हारादग् मुखिया ललन चौधरी ने सामूहिक रूप से कहा कि निर्मम हत्या का निंदा करते हुए पुलिस प्रशसन से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीण के साथ आंदोलन करने पर विवश होंगे. घटना स्थल पर एसडीपीओ नीरज के अलावा कुमार रमना पुलिस तथा डंडई पुलिस मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version