ग्रामीणों ने अपराधी को पकड़ा, पुलिस को सौंपा
नगरऊंटारी. थाना क्षेत्र के जंगीपुर ग्राम में हत्या करने आये तीन अपराधियों में एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर थाना में सौंपे जाने का मामला प्रकाश में आया है. दो अपराधी भागने में सफल रहे. इस मामला के बाद ग्रामीणों में दहशत है. इसका खुलासा तब हुआ, जब तीनों अपराधी उक्त गांव में हरिजन […]
नगरऊंटारी. थाना क्षेत्र के जंगीपुर ग्राम में हत्या करने आये तीन अपराधियों में एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर थाना में सौंपे जाने का मामला प्रकाश में आया है. दो अपराधी भागने में सफल रहे.
इस मामला के बाद ग्रामीणों में दहशत है. इसका खुलासा तब हुआ, जब तीनों अपराधी उक्त गांव में हरिजन टोला में शराब पीने के क्रम में आपस में बात कर रहे थे. पकड़े गये अपराधी रेहला थाना के मायापुर गांव के राहुल गोस्वामी बताया जाता है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उक्त तीनों अपराधी शराब पीने के क्रम में जंगीपुर के बीडीसी चिंता देवी के पति धनंजय चंद्रवंशी की हत्या करने की चर्चा कर रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने गांव के अन्य लोगों को जानकारी दी.
जानकारी मिलने के बाद बीडीसी उनके करीब जाने का प्रयास किये. स्थिति को देख दो अपराधी बाइक से भाग निकले. एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बीडीसी पति ने धनंजय चंद्रवंशी ने बताया कि तीन दिन पूर्व ही उक्त तीनों अपराधी गांव में घूम रहे थे. लेकिन मामला जानकारी नहीं थी. एसडीपीअो नीरज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कई मामले सामने आया है. गिरफ्तार अपराधी जेल भेज दिया. अन्य दो की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.