निर्माण के चार माह बाद ही शौचालय ध्वस्त
डंडई : डंडई प्रखंड स्थित बैरियादामर गांव के वार्ड नंबर दो में चार महीना पूर्व में बना शौचालय ध्वस्त होने लगा है़ शौचालय निर्माण के बाद उसमें अभी तक दरवाजा तक नहीं लगवाया गया है़, जिसके कारण आज भी शौचालय बनने के बावजूद यहां के लोग खुले में शौच करने के लिए विवश हैं. इससे […]
डंडई : डंडई प्रखंड स्थित बैरियादामर गांव के वार्ड नंबर दो में चार महीना पूर्व में बना शौचालय ध्वस्त होने लगा है़ शौचालय निर्माण के बाद उसमें अभी तक दरवाजा तक नहीं लगवाया गया है़, जिसके कारण आज भी शौचालय बनने के बावजूद यहां के लोग खुले में शौच करने के लिए विवश हैं. इससे खासकर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़
शौचालय के लाभुक जफरूद्दीन अंसारी, नूर मोहम्मद अंसारी, सोहराब अंसारी, मो जलीम अंसारी, नजबुद्दीन अंसारी, फकरूद्दीन अंसारी, सुदेश्वर राम, अल्लाउद्दीन अंसारी, पार्वती देवी, ललन राम, बिपत राम, जीतू राम, सुदामा राम आदि ने कहा कि शौचालय बने चार महीना हो गये, लेकिन उसमें दरवाजा नहीं लगा है़ शौचालय बनने के बाद बगैर इसका इस्तेमाल किये ही वह ध्वस्त होने लगा़
उक्त लाभुकों ने आरोप लगाया कि शौचालय निर्माण करा रहे संवेदक का आदमी एक ही दरवाजा से सभी शौचालय का फोटो लाभुकों को खड़ा करके लेता चला गया और कहा कि दो-चार दिन में दरवाजा लगा देंगे़ लेकिन आज तक दरवाजा नहीं लगाया गया़ वार्ड पार्षद वकील अंसारी ने कहा कि शौचालय निर्माण में अनियमितता को लेकर बीडीओ व एसडीओ को आवेदन दिया था़ एसडीओ जांच में भी आये थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी़