राशन-केरोसिन को लेकर मुखिया को घेरा

कांडी : कांडी प्रखंड के बहेरवा गांव के दर्जनों लाभुकों ने मंगलवार को राशन व किरोसिन नहीं मिलने से आक्रोशित होकर कांडी के मुखिया विनोद प्रसाद का घेराव किया़ लाभुकों का आरोप था कि डीलर द्वारा उन्हें दो से तीन किलो चावल व आधा लीटर किरोसिन कम दिया जाता है़ उन्हें अबतक पीएच या अंत्योदय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 12:37 AM
कांडी : कांडी प्रखंड के बहेरवा गांव के दर्जनों लाभुकों ने मंगलवार को राशन व किरोसिन नहीं मिलने से आक्रोशित होकर कांडी के मुखिया विनोद प्रसाद का घेराव किया़ लाभुकों का आरोप था कि डीलर द्वारा उन्हें दो से तीन किलो चावल व आधा लीटर किरोसिन कम दिया जाता है़
उन्हें अबतक पीएच या अंत्योदय कार्ड भी नहीं मिला है़ कार्ड बनाने के लिये तीन-तीन बार आवेदन दिया, लेकिन नहीं बना़ लाभुकों ने कहा कि डीलर भोला राम द्वारा अनाज में भी पैसा ज्यादा लिया जाता है और सामान भी कम देते हैं. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण योगेंद्र सिंह, विजय सिंह, मुनेश्वर राम, कंचन राम, संजीवन राम, प्रभु राम, अनिल राम, सूर्यदेव राम, गरीबा राम, सुनील राम, शेषनाथ राम, अमरेश राम, संतोष राम, राजेश राम, रविंद्र राम, उदल राम, शिव सिंह आदि ने कहा कि उनका कार्ड नहीं बना है, जिससे उन्हें कोई लाभ नहीं मिलता है़ मौके पर लाभुक मुनेश्वर राम, लालमुनि राम, कैलाश राम, प्रेमा देवी, धनपतिया देवी, सुमन देवी, सनपतिया देवी, राजकुमारी कुंवर, रामचंद्र राम, बुधन राम, धर्मदेव राज, सरदार राम, राजेश राम, सुनेश्वर राम आदि उपस्थित थे़
कार्ड नहीं बना, तो आंदोलन करेंगे : मुखिया
इस संबंध में मुखिया विनोद प्रसाद ने कहा कि वंचित लोगों का कार्ड बनाने की बात अधिकारियों ने नहीं सुनी़ 1500 -1500 रूपये लेकर कार्ड बना हैं. लेकिन वे रिश्वत देकर कार्ड नहीं बनवायेंगे़ कार्ड बनाने के लिए सूची सौंप दी है, नहीं बना तो ग्रामीणों के साथ मिल कर आंदोलन करेंगे़
उन्हें भी ऊपर अधिक पैसा देना पड़ता है : डीलर
इस संबंध में डीलर भोला राम ने कहा कि उनकी भी मजबूरी है़ उन्हें भी अधिक राशि देकर कम की रसीद व कम केरोसिन दिया जाता है़ इसी माह 9331 रुपये लेकर 8667 रुपये की रसीद व 546 लीटर के स्थान पर 537 लीटर केरोसिन ही मिला है़ उन्होंने कहा कि प्रति डीलर पांच लीटर केरोसिन हर महीने थाना में पहुंचाया जाता है़