जन की बात के तहत सीेएम को भेजा पोस्टकार्ड

गढ़वा : आजसू की ओर से चलाये जा रहे जन की बात कार्यक्रम के तहत मंगलवार को एक जुलूस निकाला गया. मझिआंव मोड़ से शुरू हुआ जुलूस डाकघर तक गया, जहां पोस्टकार्ड भेजकर मुख्यमंत्री को जनता की समस्याओं से अवगत कराया गया़ भारत सरकार के एफसीआइ के सदस्य रामाशीष यादव के नेतृत्व में आयोजित इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 7:20 AM
गढ़वा : आजसू की ओर से चलाये जा रहे जन की बात कार्यक्रम के तहत मंगलवार को एक जुलूस निकाला गया. मझिआंव मोड़ से शुरू हुआ जुलूस डाकघर तक गया, जहां पोस्टकार्ड भेजकर मुख्यमंत्री को जनता की समस्याओं से अवगत कराया गया़ भारत सरकार के एफसीआइ के सदस्य रामाशीष यादव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में सदस्यों ने हिस्सा लिया़ इस अवसर पर श्रीयादव ने कहा कि पोस्टकार्ड के माध्यम से स्थानीय नीति में पुऩ विचार करने, अनुसूचित क्षेत्रों में शत-प्रतिशत स्थानीय को नौकरी देने, सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन वापस लेने आदि से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है़ इस अवसर पर गुप्तेश्वर ठाकुर, जयराम पासवान, इस्तेयाक राजा, अजय सिंह, विनय साव, मृत्युंजय सौंडिक, सफदर खां, विनोद यादव, पिंकू सोनी, पिंटू राज, रविंद्रनाथ ठाकुर, मो सोनू, चंपा देवी, खुशबू देवी, सुलखनी देवी, कुमरिया देवी, खुशीद अंसारी, जावेद अंसारी, अजय बैठा, सुदामा विश्वकर्मा, शिवकुमार विश्वकर्मा, राजेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
बीडीओ ने योगदान दिया
बड़गड़. बड़गड़ प्रखंड कार्यालय में नव पदस्थापित जयंत जेरोम लकड़ा ने मंगलवार को योगदान दिया़ बीडीओ के साथ कनीय अभियंता उपेंद्र कुमार रवि, रोजगार सेवक संजय लकड़ा व विजय कच्छप ने भी योगदान दिया़ योगदान के बाद बीडीओ ने कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रखंड के लोगों के साथ मिल कर विकास की गति को तेज करना होगा़ उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग की भी अपील की़
इस मौके पर प्रमुख जूली तिर्की, पंचायत सेवक बिहारी राम, परमानंद प्रसाद, मुखिया बालदेव टोप्पो, प्रभा कुजूर, तरसीला बाखला, ललिता बाखला, सुभाष गुप्ता, विजय
आनंद मिंज, संदीप गुप्ता अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version