Advertisement
अंगारनाथ पर प्रपत्र क गठित
कांडी के पूर्व बीडीअो रह चुके हैं फिलहाल साहेबगंज सदर के बीडीओ हैं गढ़वा. गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के पूर्व बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार के विरुद्ध प्रपत्र क भरकर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है़ उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने आठ बिंदुओं को रेखांकित करते हुए सरकार से कार्रवाई के लिए अनुशंसा की है़ श्री […]
कांडी के पूर्व बीडीअो रह चुके हैं
फिलहाल साहेबगंज सदर के बीडीओ हैं
गढ़वा. गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के पूर्व बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार के विरुद्ध प्रपत्र क भरकर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है़ उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने आठ बिंदुओं को रेखांकित करते हुए सरकार से कार्रवाई के लिए अनुशंसा की है़
श्री स्वर्णकार अभी साहेबगंज सदर के बीडीओ के रूप में सेवारत हैं. प्रपत्र क में बीडीओ श्री स्वर्णकार पर जो आरोप गठित किये गये हैं, उनमें पंचायत चुनाव 2015 में अनियमितता बरतने व निष्पक्ष चुनाव संपादित नहीं करने, डोभा की जगह पर अन्य योजनाओं की स्वीकृति देने, भूमि संरक्षण विभाग से निर्मित होनेवाले डोभा के लिए एक ही पंचायत की बहुत सारी योजनाओं की स्वीकृति देने, मनरेगा योजना स्थल पर मजदूरों को उपलब्ध कराये जानेवाले मेडिकल किट व योजना पट की खरीद में अनियमितता बरतने, लघु सिंचाई गणना की रिपोर्ट जमा नहीं करने, विहित प्रक्रिया के तहत योजनाओं की स्वीकृति नहीं देने, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में कार्य करते हुए अनियमितता बरतने शामिल हैं.
गुरुवार को उपायुक्त की ओर से प्रपत्र क भरकर सरकार को कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया है़ विदित हो कि पंचायत चुनाव के दौरान बीडीओ पर ग्रामीणों ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए काफी हंगामा किया था़ ग्रामीण आंदोलन पर उतर आये थे़, जिन्हें जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया गया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement