झाविमो छोड़ 50 लोग राजद में शामिल

गढ़वा : शहर के चौधराना बाजार स्थित तारा मंडपम परिसर में राजद ने मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें तीन वार्ड पार्षद सहित झाविमो के नगर मंडल मो हसन कुरैशी के नेतृत्व में 50 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सभी को प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने माला पहना कर पार्टी में शामिल कराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2014 1:59 AM

गढ़वा : शहर के चौधराना बाजार स्थित तारा मंडपम परिसर में राजद ने मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें तीन वार्ड पार्षद सहित झाविमो के नगर मंडल मो हसन कुरैशी के नेतृत्व में 50 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सभी को प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने माला पहना कर पार्टी में शामिल कराया.

इस मौके पर गिरिनाथ सिंह ने कहा कि राजद गरीबों, दलितों व अकलियतों के हक व अधिकार के लिए लड़ती रही है. साथ ही पार्टी स्थापना काल से ही अबतक सांप्रदायिक शक्तियों को ध्वस्त करने के लिए कृत संकल्प है. उन्होंने कहा कि पार्टी में जातिवाद, परिवारवाद नहीं है. यहां सभी को मान व सम्मान दिया जाता है. वहीं पार्टी में शामिल हुए झाविमो के मो हसन कु रैशी ने कहा कि उन्होंने जिस उम्मीद व आशा के साथ झाविमो का दामन थामा था, उसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. वहां पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने लोगों को ठगने का काम किया है. वे ढोंगी व बहुरुपिया है.

जनता को ऐसे लोगों से सचेत रहना होगा. उन्होंने कहा कि गिरिनाथ सिंह व राजद के विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार मधेशिया, जमरूद्दीन अंसारी, जिलाध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी, युवा जिलाध्यक्ष विनय चंद्रवंशी, विजयमुनि, संजय कांस्यकार, सूर्यनारायण यादव, वीरेंद्र यादव, अब्दुल करीम खान, आदम अली, भीखम चंद्रवंशी, चंदन जायसवाल, सुजीत कुमार, अभिषेक सिंह, विनोद जायसवाल सहित कई लोग उपस्थित थे.

जिन्होंने सदस्यता ग्रहण की: राजद की सदस्यता ग्रहण करनेवालों में गढ़वा नगर पंचायत वार्ड नंबर छह के पार्षद अमरजीत बैठा, वार्ड 15 के मोतीचंद निराला एवं वार्ड 16 के पार्षद हीराला गौंड़, झाविमो के नगर मंडल उपाध्यक्ष हसन कु रैशी उर्फ शमीम कुरैशी, मो रहीम अंसारी, मो इजराइल अंसारी, लक्ष्मण राम, मो कुर्बान अंसारी, ईश्वर कुशवाहा, मनोज कुमार रवि, संदीप कुमार रवि, मुमताज अंसारी, बलराम मेहता, प्रभु मेहता, सलीम अंसारी, राजकुमार, सुनील कुमार, अनिल कुमार, पप्पू कु मार आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version