ट्रैक्टर दुर्घटना में पांच घायल
रमकंडा (गढ़वा) : रमकंडा-भंडरिया मार्ग पर शनिवार को सीजो मोड़ के पास एक ट्रैक्टर दुर्घटना में पांच व्यवसायी घायल हो गये. घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में किया गया. गंभीर रूप से घायल मुन्ना साव, सीताराम यादव व सत्येंद्र प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर भेज दिया गया है. वहीं दो अन्य घायल बिरगु […]
रमकंडा (गढ़वा) : रमकंडा-भंडरिया मार्ग पर शनिवार को सीजो मोड़ के पास एक ट्रैक्टर दुर्घटना में पांच व्यवसायी घायल हो गये. घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में किया गया. गंभीर रूप से घायल मुन्ना साव, सीताराम यादव व सत्येंद्र प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर भेज दिया गया है.
वहीं दो अन्य घायल बिरगु साव व दुखन साव को निजी क्लिनिक से छुट्टी दे दी गयी. समाचार के अनुसार ट्रैक्टर पर लगभग 15 लोग सवार होकर भंडरिया बाजार जा रहे थे. इसी बीच घटनास्थल के पास पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल साइड लेने के क्रम में असंतुलित हो गयी, जिसे बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर पलट गया.