पकड़ा गया नन बैंकिंग कंपनी का काउंसिल मेंबर

गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने शहर के ठाकुर महल होटल से सोमवार को वेलफेयर बिल्डिंग एंड स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के काउंसिल मेंबर देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है़ इस संबंध में उक्त कंपनी के एजेंट कल्याणपुर निवासी मुजाहिद हुसैन, झलुआ निवासी उस्मान अंसारी, अफरोज आलम व सोनू कुमार ने आरोप लगाया था कि उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 7:36 AM
गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने शहर के ठाकुर महल होटल से सोमवार को वेलफेयर बिल्डिंग एंड स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के काउंसिल मेंबर देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है़ इस संबंध में उक्त कंपनी के एजेंट कल्याणपुर निवासी मुजाहिद हुसैन, झलुआ निवासी उस्मान अंसारी, अफरोज आलम व सोनू कुमार ने आरोप लगाया था कि उन्होंने इस कंपनी में अपने माध्यम से ग्राहकों की राशि जमा करायी है़ इसके एक साल पूरे होने पर राशि का भुगतान करना था़
लेकिन समय पूरा हो जाने के बाद भी कंपनी ने राशि का भुगतान नहीं किया है़ उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा है़ इस शिकायत के आलोक में पुलिस ने देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़ देवेंद्र उस समय जमशेदपुर डिवीजन से गढ़वा आकर स्थानीय एजेंट के साथ बैठक कर रहे थे़ पुलिस हिरासत में देवेंद्र ने बताया कि वह बैठक में ग्राहकों की राशि वापस करने के विषय में ही विमर्श कर रहे थे़
बहरहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर ही है़ विदित हो कि वेलफेयर बिल्डिंग एंड स्टेट प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत वर्ष 2005 में रंका रोड में की गयी थी़ इस पर ग्राहकों के साथ धोखा करने के आरोप में 2015 में एसडीओ के नेतृत्व में छापामारी कर कंपनी के स्थानीय शाखा को बंद करा दिया गया था़ इसके बाद से वह कार्यालय बंद पड़ा हुआ है़

Next Article

Exit mobile version