जय मां शेरावाली भंडारा समिति गठित

गढ़वा : जय मां शेरावाली भंडारा की बैठक रविवार को मां गढ़देवी के परिसर में संपन्न हुई. सुनील पासवान उर्फ नागर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के अवसर पर बड़े पैमाने पर भंडारा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया़ इसके लिए कमेटी का गठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 7:37 AM
गढ़वा : जय मां शेरावाली भंडारा की बैठक रविवार को मां गढ़देवी के परिसर में संपन्न हुई. सुनील पासवान उर्फ नागर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के अवसर पर बड़े पैमाने पर भंडारा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया़ इसके लिए कमेटी का गठन किया गया़ इसमें सुनील पासवान को अध्यक्ष, विजय कुमार ठाकुर व प्रीतम गौड़ को सचिव, सन्नी चंद्रवंशी व पिंटू उर्फ ओला को उपाध्यक्ष, पुनित जायसवाल व मदन पटवा को सह सचिव, रामाशंकर ब्रेजियर, धनंजय पासवान व संगम सिंह को संगठन मंत्री, किशोर कुणाल व अजीत पासवान को कोषाध्यक्ष, मुकेश पासवान, गोपी, सुभाष गौड़ व विकास कुमार को व्यवस्था प्रभारी, सत्येंद्र कुमार, रविंद्र पटवा, कुश ठाकुर, सचिन कुमार, विवेक सिन्हा, पिंटू पासवान, शिवम राजा सोनी, नीरज सिंह व ईलु सिंह को व्यवस्थापक तथा अनिल पांडेय, अनिता दत्त, संजय ठाकुर, विनोद जायसवाल, राजेश गुप्ता, सुरेंद्र विश्वकर्मा व विनोद गुप्ता को संरक्षक बनाया गया़
इसके अलावे छोटन गौड़, अरूण चंद्रवंशी, चंद्र बहादूर सिंह, गोली टंडन, देवराज, चंदन कुमार, सुमित कुमार, मोहन पासवान, नीरज तिवारी, अमित केसरी, मंटू चंद्रवंशी, दीपक चंद्रवंशी, मदन चंद्रवंशी, धीरज पासवान, गुड्डू पांडेय, विकी सोनी, ओमप्रकाश गुप्ता, रजत चंद्रवंशी, अमित यादव, राहुल सिंह, अमरजीत सोनी एवं राजू चंद्रवंशी को सक्रिय सदस्य बनाया गया है़

Next Article

Exit mobile version