कुल्हाड़ी से घायल किया
चिनिया. चिनिया के नेनुआ टोला निवासी सूरजदेव कोरवा को मंगलवार को गांव के ही कैलाश पासवान ने कुल्हाड़ी से मार कर घायल कर दिया है़ सूरजदेव के मुताबिक कैलाश पासवान मंगलवार को उसके मकई व धान के खेत में बैल चरा रहा था़ जब उसने उसका विरोध किया, तो उससे नोंकझोंक हो गयी़ इसी दौरान […]
चिनिया. चिनिया के नेनुआ टोला निवासी सूरजदेव कोरवा को मंगलवार को गांव के ही कैलाश पासवान ने कुल्हाड़ी से मार कर घायल कर दिया है़ सूरजदेव के मुताबिक कैलाश पासवान मंगलवार को उसके मकई व धान के खेत में बैल चरा रहा था़ जब उसने उसका विरोध किया, तो उससे नोंकझोंक हो गयी़ इसी दौरान उसने उसके माथे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया़ उसे स्थानीय निजी क्लिनिक में इलाज के बाद गढ़वा ले जाया जा रहा है़ सूरजदेव का आरोप है कि वह घायल अवस्था में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए जब थाना पहुंचा, तो उसका आवेदन लेने से इनकार कर दिया.