9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बना डायवर्सन आवागमन बाधित

25 दिन पहले बाढ़ में बह गया था दानरो नदी का पुल डायवर्सन नहीं बनने से पीडीजे, एसपी, छात्राएं, बच्चे हर रोज झेल रहे हैं परेशानी गढ़वा : गढ़वा शहर के चिनिया रोड स्थित दानरो नदी पुल पर पुल टूटने के 25 दिन बीतने के बाद भी आवागमन ठप पड़ा हुआ है़ नये पुल बनने […]

25 दिन पहले बाढ़ में बह गया था दानरो नदी का पुल
डायवर्सन नहीं बनने से पीडीजे, एसपी, छात्राएं, बच्चे हर रोज झेल रहे हैं परेशानी
गढ़वा : गढ़वा शहर के चिनिया रोड स्थित दानरो नदी पुल पर पुल टूटने के 25 दिन बीतने के बाद भी आवागमन ठप पड़ा हुआ है़ नये पुल बनने से पूर्व डायवर्सन बना कर इस मार्ग से पैदल व छोटे वाहनों का आवागमन बहाल करने का प्रशासन का दावा खोखला साबित हो रहा है़
इस मामले में 25 दिनों में किये गये प्रयास 100 दिन चले ढाई कोस वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है़ लोगों का कहना है कि 200 फीट के नदी में डायवर्सन बनाने में आखिर कितना दिन लगते हैं? इस बीच स्थानीय लोगों के लगातार डायवर्सन बना कर आवागमन शुरू कराने की मांग के बीच पथ निर्माण विभाग ने नदी में पांच ह्यूम पाइप नदी के बीच रख कर छोड़ दिये हैं. साथ ही दोनों तरफ से महज कुछ दूरी तक डायवर्सन को लेकर भरावट किया गया है़ पथ निर्माण विभाग के इस मंथर गति को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
इस मार्ग से आये दिन गुजरनेवाले कल्याणपुर, जाटा, जुटी आदि गांव के लोगों ने बताया कि यदि विभाग डासवर्सन बनाने के लिए हाथ खड़े कर दिये होते, तो वे लोग अब तक श्रमदान से डायवर्सन बना चुके होते़ पिछले रविवार से ही वे लोग डायवर्सन में काम लगानेवाले थे, लेकिन इस बीच प्रशासन द्वारा कुछ पत्थर व ह्यूम पाइप नदी में गिराने से उनको उम्मीद जगी कि एक-दो दिन में विभाग डायवर्सन का काम पूरा कर देगा़ लेकिन उसके बाद से 10 दिन के बाद भी डायवर्सन का काम पूरा नहीं किया गया़ पथ निर्माण विभाग द्वारा बार-बार एक-दो दिन में डायवर्सन पूरा करने का आश्वासन दिया जाता है़ इस तरह 25 दिन गुजर गये़ कुछ दिन के बाद तो नदी में स्वत: पानी कम हो जायेगा़ इसके बाद लोग नदी में पार होकर खुद ही जा सकते हैं. उन्होंने विशेष रूप से इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर काफी रोष व्यक्त किया़
दो दिन में पूरा हो जायेगा डायवर्सन : इइ
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार ने दावा कियाकि डायवर्सन बनाने का काम शुरू है, जिसे दो दिन में पूरा कर लिया जायेगा़ उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानी को देखते हुए जल्दीबाजी में अस्थायी डायवर्सन बनाया जा रहा है़ नया पुल का टेंडर होने के बाद एक ही साथ नये पुल एवं स्थायी डायसर्वन का भी काम शुरू हो जायेगा़
क्या हो रही है परेशानी
चिनिया रोड के दानरो नदी पुल टूटने से शहर की एक आबादी के साथ जिले के दक्षिण भाग में स्थित गढ़वा, चिनिया, मेराल, रंका प्रखंड के दर्जनों गांवों की आबादी जिला मुख्यालय से कटी हुई है़
विशेषकर कल्याणपुर, जाटा, जुटी, ढोटी, धर्मडीहा, नावाडीह जैसे गांव के लोग जिनका रोज का शहर से सरोकार है, वे परेशानी झेल रहे हैं. इससे अधिक परेशानी गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय में पढ़नेवाली छात्राओं को एवं उस पार के उन बच्चों को जो शहर के स्कूलों में पढ़ रहे हैं, हो रही है. ऐसे बच्चे एवं छात्राएं जो नदी पुल रहने से पैदल ही पार होकर अपने स्कूल व कॉलेज जाते थे, या तो उनका स्कूल-कॉलेज छूट गया है अथवा वे टूटे हुए पुल पर चढ़ कर खतरा मोल लेकर पार हो रहे हैं.
इतना ही नहीं कल्याणुपर में ही प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश व एसपी का आवास होने के कारण उन्हें भी शहर स्थित अपने कार्यालय में रोज आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है़ इनकी गाड़ी को सहिजना होते जर्जर पथ से ले जाना पड़ता है़, जहां हर दिन इनकी गाड़ियां किसी तरह पार की जाती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें