14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान

नगरऊंटारी (गढ़वा) : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जनसंपर्क अभियान चला कर जनता की समस्याअों से रू-ब-रू हो रही है. जनसंपर्क अभियान से लौट कर नेताअों ने बताया कि पूरे प्रखंड के सभी गांवों के दौरा करने के बाद जनसमस्याअों को लेकर आंदोलन तेज किया जायेगा. पूर्व जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला के नेतृत्व में रामनाथ उरांव, […]

नगरऊंटारी (गढ़वा) : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जनसंपर्क अभियान चला कर जनता की समस्याअों से रू-ब-रू हो रही है. जनसंपर्क अभियान से लौट कर नेताअों ने बताया कि पूरे प्रखंड के सभी गांवों के दौरा करने के बाद जनसमस्याअों को लेकर आंदोलन तेज किया जायेगा. पूर्व जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला के नेतृत्व में रामनाथ उरांव, श्री राम, विद्या पासवान ने प्रखंड के शिवपुर, नरखोरियाकला एवं खूर्द, पिंडरिया, सोनवर्षा व विशुनपुर ग्राम में जनसंपर्क अभियान चलाया.
ग्रामीणों से मिल कर उनकी समस्याअों से रू-ब-रू हुए. श्री अकेला ने बताया कि गांवों में आधे परिवारों को ही राशन कार्ड मिला है. उसमें भी परिवार के सभी सदस्यों के नाम नहीं हैं. कुछ राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों के नाम ही नहीं हैं. शेष परिवारों को जो केरोसिन मिलता था, वह भी बंद कर दिया गया है. अब गरीबों को ढिबरी जलाने से वंचित कर अंधेरे में रहने को बाध्य किया जा रहा है.
पिंडरिया ग्राम के ग्रामीणों ने बताया कि देइ खोह डैम की ऊंचाई पांच फीट बढ़ा दिया जाये. दक्षिण व पूर्व की तरफ डैम के अंदर से मिट्टी काट कर स्पलवे की ऊंचाई भी बढ़ा दी जाये, तो रबी फसल की बुआई भी हो सकेगी और जलस्तर भी ऊपर रहेगा. डैम के कुछ ही दूरी पर डोभा का निर्माण किया गया है. जो पानी के पहुंच में नहीं है. एक की गहराई दो फीट है, जिसके कोने में थोड़ा पानी जमा है. दूसरा डोभा लगभग पांच फीट गहरा होगा, जिसमें दो फीट पानी लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें