profilePicture

शिविर में 50 मरीजों का नि:शुल्क इलाज

गढ़वा. झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से जन सहयोग केंद्र द्वारा चलाये जा रहे हैं. लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के तहत गढ़वा जिले के रमना प्रखंड के कोरगा गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया़ इसमें 50 मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा दी गयी तथा मरीजों को आवश्यक परामर्श भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 12:00 AM

गढ़वा. झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से जन सहयोग केंद्र द्वारा चलाये जा रहे हैं. लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के तहत गढ़वा जिले के रमना प्रखंड के कोरगा गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया़ इसमें 50 मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा दी गयी तथा मरीजों को आवश्यक परामर्श भी दिया गया़.

शिविर में जांच के दौरान दो टीबी के मरीज भी पाये गये, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया़ इस अवसर पर जनसहयोग केंद्र के परियोजना प्रबंधक आनंद मोहन चौबे द्वारा उपस्थित पुरुष व महिलाओं को बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गयी़ उन्होंने खासकर बच्चों की साफ-सफाई व उनके खानपान के बारे में ग्रामीणों को बताया़ इस मौके पर सुमन कश्यप,रामजनम, सुमन कुमारी,रमना के पंचायत समिति सदस्य गोपाल जी सहित कई लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version