गरबांध बनेगा मॉडल गांव : भानु प्रताप

ट्रांसफारमर बदलो अभियान कार्यक्रम का उदघाटन नगरऊंटारी. ज्योति योजना 2016 के तहत खराब पड़े ट्रांसफारमर को बदलने के लिए ट्रांसफारमर बदलो अभियान कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड के गरबांध ग्राम स्थित खरवार टोला में विधायक भानु प्रताप शाही ने सोमवार को फीता काट कर व नारीयल फोड़ कर किया. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 7:54 AM

ट्रांसफारमर बदलो अभियान कार्यक्रम का उदघाटन

नगरऊंटारी. ज्योति योजना 2016 के तहत खराब पड़े ट्रांसफारमर को बदलने के लिए ट्रांसफारमर बदलो अभियान कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड के गरबांध ग्राम स्थित खरवार टोला में विधायक भानु प्रताप शाही ने सोमवार को फीता काट कर व नारीयल फोड़ कर किया.

उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री शाही ने ज्योति योजना 2016 का शुभारंभ गरबांध ग्राम से किया जा रहा है. क्योंकि नौजवान संघर्ष मोरचा ने गरबांध ग्राम का समुचित विकास का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि वे गरबांध ग्राम के विकास के लिए कटिबद्ध है. गरबांध को मॉडल गांव के रूप में प्रस्तुत करना मेरा लक्ष्य है, ताकि आनेवाले समय में लोग इसे विकसित ग्राम के रूप में जाने़ उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में 10 व 16 केवीए के 945 ट्रांसफारमर है.

इसे बदलने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. उन्होंने कहा कि गरबांध में पानी बिजली व स्वास्थ की सुविधा उनके द्वारा उपलब्ध कराया गया है. विधायक ने कहा कि नगरऊंटारी गरबांध होते खरौंधी बस का कालीकरण का प्रस्ताव भेज दिया गया है. जल्द ही कार्य शुरू होगा. उन्होंने कहा कि मार्च माह तक गरबांध ग्राम के हर घर में बिजली होगी. सिंचाई के लिए अलग से ट्रांसफारमर लगेगा. उन्हाेंने कहा कि बिजली मिलने के साथ-साथ उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान भी समय से करें.

उन्होंने उपस्थित बीडीओ को वर्षा में घिरे घर को प्राकृतिक आपदा मद से बनवाने तथा खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत छूटे सभी परिवार को जोड़ने को कहा. उदघाटन समारोह काे विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता जनार्द्धन मिंज, बीडीओ मुरली यादव, भगत दयानंद यादव, भरदूल चंद्रवंशी व रामरेखा पासवान ने भी संबोधित किया. मौके पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सुभाष प्रसाद, कनीय अभियंता उपेंद्र प्रसाद, राकेश चौबे, अशोक सेठ, पंकज सिंह, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन लक्षमण राम ने किया.

Next Article

Exit mobile version