14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकीदत के साथ मना ईद अल अजहा

जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में शांति के साथ मना ईद-इल-अजहा का त्योहार विभिन्न ईदगाहों में इंतजामिया कमेटी के लोगों ने नमाजियों के लिए की थी व्यवस्था गढ़वा : गढ़वा जिले में ईद-अल-अजहा का त्योहार अकीदत व मर्सरत के साथ मनाया गया़ इस मौके पर मुसलिम समाज के लोगों ने स्थानीय ईदगाहों, मसजिदों व मदरसों […]

जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में शांति के साथ मना ईद-इल-अजहा का त्योहार
विभिन्न ईदगाहों में इंतजामिया कमेटी के लोगों ने नमाजियों के लिए की थी व्यवस्था
गढ़वा : गढ़वा जिले में ईद-अल-अजहा का त्योहार अकीदत व मर्सरत के साथ मनाया गया़ इस मौके पर मुसलिम समाज के लोगों ने स्थानीय ईदगाहों, मसजिदों व मदरसों में रिकत वाजिब नमाज ए ईद-अल- अजहा अदा की गयी़ इस अवसर पर नमाज अदायेगी को लेकर सुबह से ही नामाजियों की भीड़ जमा होने लगी थी़ नमाज अदा कर देश में अमन व शांति की दुआ मांगी़ तत्पश्चात एक-दूसरे को गले मिल कर ईद की बधाई दी़ इसके बाद अपने-अपने घर पहुंच कर खुदा की राह में जानवरों की कुर्बानी पेश की़ बताते चलें कि कुर्बानी का सिलसिला तीन दिन तक चलता है़
जिला मुख्यालय स्थित ईदगाह में जामा मसजिद के इमाम हाजी अब्बुसमद ने नमाज-ए-ईद-अल अजहा अदा करायी़ वहीं टंडवा मसजिद में मौलाना शहजाद आलम, ऊंचरी मसजिद में मौलाना जफरूल्लाह, मदरसा तबलीगुल इस्लाम में मौलाना लियाकत हुसैन ने नमाज अदा करायी़ इसी तरह गढ़वा प्रखंड के ग्रामीण इलाकों कल्याणपुर ईदगाह में मौलाना यूसुफ, कोरवाडीह में मौलाना साबिर, टेढ़ी हरइया में मौलाना शाह मोहम्मद अंसारी, पचफेड़ी ईदगाह में मौलाना मुसलिम रजा, परसही में मौलाना सुलेमान, बीरबंधा ईदगाह में मौलाना अली अहमद, झलुआ मदरसा में मौलाना हाजी सर्फुद्दीन, छतरपुर ईदगाह में मौलाना मुमताज, लापो ईदगाह में सैयद एनूल होदा, फरठिया ईदगाह में हाफिज नसीम अख्तर, परसही ईदगाह में मौलाना अमीन ने नमाज अदा करायी़ नमाज अदायेगी के पूर्व उलेमाओं ने कहा ईद-ऊल- अजहा हम सबों को अल्लाह की राह में किसी चीज की कुर्बानी पेश करने का जज्बा पैदा करता है़
उन्होंने कहा कि कुर्बानी हर मालिक ए नेसाब पर पर वाजिब है़ उन्होंने कहा कि इसलामी कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम में हजरत इमाम हसन शहीद हुए थे़ इस अवसर पर विभिन्न ईदगाहों में आइएमए के अध्यक्ष डॉ एम यासीन अंसारी, जिला सदर जैनुल आबेदिन खान, नसीम अख्तर, हाजी नेजाम अंसारी, शौकत खान,डॉ एमएन सिद्दीकी, डॉ अरशद अंसारी, डॉ ताहिर, शमीम अंसारी अन्य ने जिलेवासियों को ईद-अल-अजहा की बधाई दी़
रंका. रंका में ईद-उल-अजहा का त्योहार उल्लास के साथ मनाया गया़ इस अवसर पर मुस्लमानों ने मसजिद व ईदगाह में नमाज अदा की तथा एक-दूसरे को गले मिल कर बकरीद का मुबारकबाद दिया़ प्रखंड के खपरो, मानपुर, बांदु, चुतरू, दुधवल में भी ईद-उल-अजहा के अवसर पर मुसलिमों ने नमाज अदा किया़ बकरीद के पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट के रूप मे बीएओ विनोद कुमार सिंह व सीआइ परमेश्वर राम के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये गये थे़ इस अवसर पर रंका सदर सोएब खलीफा, फरूद्दीन खलीफा, सैमीनुदीन खलीफा, अब्दुल रसीद सिद्दीकी, अहमद अली अंसारी, जैनुल्लाह अंसारी, मो सलीम, मो परवेज आलम, फिरोज खान, गुड्डू खान, साह मोहम्मद खान अन्य लोग उपस्थित थे़
मझिआंव. मझिआंव व बरडीहा प्रखंड में ईद-उल-अजहा का पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ़ इस अवसर पर प्रखंड के सभी मसजिद व ईदगाहों में निर्धारित समय पर ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गयी़ लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर इसकी बधाई दी़
प्रखंड के मझिआंव, बिडंडा, भुसुआ, सेमरहत, जतरो बंजारी, सेमरी, लेभरी, कामत, घुरूआ, सकरकोनी, सोनपुरवा, झपही, बथानी, कुसुमियादामर आदि मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी़ इधर मोरबे मैदान में सामूहिक रूप से नमाज अदा की गयी़
इस अवसर पर सभी मसजिद व ईदगाहों को आकर्षक रूप से सजाया गया था़
बड़गड़. बड़गड़ प्रखंड क्षेत्र में ईद-उल-अजहा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ़ इसको लेकर प्रखंड के सभी मसजिद व ईदगाहों को आकर्षक रूप से सजाया गया था़ मंगलवार की सुबह मुसलिम समुदाय के बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी नमाज पढ़ने के लिए मसजिद जाते देखे गये़ प्रखंड के बड़गड़ मसजिद में मौलाना इकबाल हुसैन अंसारी, उगरा मसजिद में मौलाना तबारत हुसैन व परसवार मसजिद में मौलाना लतीफ अंसारी ने बकरीद की नमाज अदा की़ नमाज के पश्चात मुसलिमों ने एक-दूसरे को गले मिल कर ईद-उल-अजहा की बधाई दी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें