पारा 45 पर, परेशानी

गढ़वा : जिले का तापमान बुधवार को भी 45 डिग्री बना रहा. बुधवार का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 45 डिग्री मापा गया. तापमान बढ़ने का असर पूरे जनजीवन पर पड़ा है. सुबह से लेकर शाम तक लोग भीषण गरमी से त्रस्त हैं. दिनभर लू चलती रहती है और आसमान से आग बरस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

गढ़वा : जिले का तापमान बुधवार को भी 45 डिग्री बना रहा. बुधवार का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 45 डिग्री मापा गया. तापमान बढ़ने का असर पूरे जनजीवन पर पड़ा है. सुबह से लेकर शाम तक लोग भीषण गरमी से त्रस्त हैं. दिनभर लू चलती रहती है और आसमान से आग बरस रहा है. इसके कारण थोड़ी सी भी असावधानी लोगों के लिए खतरा बन जा रहा है.

पिछले एक सप्ताह के अंदर लू से मरनेवालों की संख्या छह हो गयी है. इस समय शादी-ब्याह का व्यस्त लगन होने के कारण लोगों को घर से निकलना मजबूरी हो जाती है. जैसे-जैसे गरमी बढ़ रही है, वैसे-वैसे पीने का पानी का संकट भी बढ़ता जा रहा है. एक-एक कर सभी जलस्त्रोत जवाब देते जा रहे हैं.

जिले की सभी प्रमुख नदियां पहले ही सूख चुकी हैं. साथ ही तालाब, डैम एवं आहर में इस समय धूल उड़ रही हैं. पानी का स्तर नीचे जाने के कारण अधिकतर चापानल एवं निजी बोर भी फेल कर गये हैं. इस परिस्थिति में लोगों को पीने का पानी जुटाना समस्या बनी हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मवेशियों को पालना समस्या हो गयी है.

आसपास के सभी जलस्त्रोत के सूख जाने के कारण मवेशियों को पानी पिलाना भारी समस्या है. जंगली क्षेत्रों में रहनेवाले जानवरों को पानी के लिए भटकते देखा जा रहा है. पानी की खोज में अक्सर जंगल से लकड़बग्घा, जंगली सूअर, हिरण, नीलगाय आदि गांवों में घुस जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version