profilePicture

मकई के खेत से छात्र का शव बरामद

चिनिया : चिनिया थाना के खुरी गांव में तेजन प्रसाद गुप्ता का पुत्र अनुज कुमार गुप्ता( 12) की हत्या कर शव को मक्के के खेत में फेंक दिया. अपराधियों का पता नहीं चल पाया है़ थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को तेजन प्रसाद अपनी पत्नी को इलाज कराने के लिए गढ़वा लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 7:44 AM
चिनिया : चिनिया थाना के खुरी गांव में तेजन प्रसाद गुप्ता का पुत्र अनुज कुमार गुप्ता( 12) की हत्या कर शव को मक्के के खेत में फेंक दिया. अपराधियों का पता नहीं चल पाया है़ थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को तेजन प्रसाद अपनी पत्नी को इलाज कराने के लिए गढ़वा लेकर गया था़ गढ़वा में ही शाम हो जाने के कारण वह अपने संबंधी के यहां डंडई में ही रूक गया़
घर के लोगों ने फोन से तेजन को जानकारी दी कि अनुज 1.30 बजे दिन से ही गायब है़ रात में भी घर नहीं लौटा है़ इससे चिंतित होकर घर के लोगों ने जब अनुज की खोजबीन शुरू की, तो घर से 500 मी दूर एक मक्का के खेत में अनुज की लाश पड़ी हुई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि इसकी सूचना उन्हें मिलने के बाद वे दल-बल के साथ वहां पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया़ इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर हत्या का अनुसंधान किया जा रहा है़
अनुज सातवीं कक्षा का छात्र था़ बताया गया कि अनुज काफी सरल स्वभाव का था़ उससे किसी का झगड़ा भी नहीं होता था़ ऐसी परिस्थिति में उसकी हत्या से गांव के लोग अचंभित हैं. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है़

Next Article

Exit mobile version