सड़क दुर्घटना में दो घायल
नगरऊंटारी (गढ़वा) : नगरऊंटारी-भवनाथपुर मार्ग पर कचहरी परिसर के निकट टेंपों से गिर कर भोजपुर निवासी स्व भोला उरांव की पत्नी सोमरिया उरइन घायल हो गयी. टेंपो से गिरने पर टेंपो चालक जब उसे उठाने लगा, तो नगरऊंटारी की अोर से भवनाथपुर की अोर से जा रहे कमांडर डीप की चपेट में आ कर टेंपो […]
नगरऊंटारी (गढ़वा) : नगरऊंटारी-भवनाथपुर मार्ग पर कचहरी परिसर के निकट टेंपों से गिर कर भोजपुर निवासी स्व भोला उरांव की पत्नी सोमरिया उरइन घायल हो गयी. टेंपो से गिरने पर टेंपो चालक जब उसे उठाने लगा, तो नगरऊंटारी की अोर से भवनाथपुर की अोर से जा रहे कमांडर डीप की चपेट में आ कर टेंपो चालक राजकुमार गुप्ता घायल हो गया. दोनों घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया.