डीलर के खिलाफ प्रखंड पहुंचे लाभुक
मझिआंव : मझिआंव प्रखंड के टड़हे गांव के राशन लाभुकों ने बीडीसी प्रतिनिधि फुलेश्वर राम के नेतृत्व में डीलर की शिकायत लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे़ लाभुकों ने अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कमल किशोर सिंह से मिल कर राशन डीलर की शिकायत की़ लाभुकों ने कहा कि वे लोग गुरुवार की सुबह लक्ष्मी […]
मझिआंव : मझिआंव प्रखंड के टड़हे गांव के राशन लाभुकों ने बीडीसी प्रतिनिधि फुलेश्वर राम के नेतृत्व में डीलर की शिकायत लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे़ लाभुकों ने अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कमल किशोर सिंह से मिल कर राशन डीलर की शिकायत की़
लाभुकों ने कहा कि वे लोग गुरुवार की सुबह लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष कमला देवी के पास राशन एवं केरोसिन लेने गये, तो उन्हें केरोसन तेल एवं नमक देने के बाद कार्ड पर जून, जुलाई एवं अगस्त तीन महीने का राशन चढ़ा दिया गया़ इसका विरोध करने पर कमला देवी के पति इंद्रजीत यादव ने उन लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया़
लाभुकों की शिकायत पर सीओ ने राशन कार्ड देखा और प्रभारी सहायक गोदाम मैनेजर सह जनसेवक असीम किस्पोट्टा को राशन डीलर से अविलंब स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया़ साथ ही उन्होंने कार्डधारियों को राशन दिलाने का आश्वासन दिया़ शिकायत करनेवालों में अजय राम, यदुनी पासवान, धनंजय पासवान, यशवंत राम, भरदुल राम, अशर्फी राम, सीता देवी, रेखा देवी, रीना देवी, लालो देवी,संगीता देवी, मालती देवी आदि के नाम शामिल हैं.