गाजे-बाजे के साथ विदा हुए भगवान विश्वकर्मा

गढ़वा. गढ़वा जिले में विश्वकर्मा पूजा भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया़ जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में भी जगह-जगह भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा की गयी़ रविवार की शाम सभी प्रतिमाओं का गाजे-बाजे के साथ विसर्जन किया गया़ जिला मुख्यालय में विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा दो दिन तक प्रतिमा रख कर भगवान विश्वकर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 8:33 AM
गढ़वा. गढ़वा जिले में विश्वकर्मा पूजा भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया़ जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में भी जगह-जगह भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा की गयी़ रविवार की शाम सभी प्रतिमाओं का गाजे-बाजे के साथ विसर्जन किया गया़ जिला मुख्यालय में विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा दो दिन तक प्रतिमा रख कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गयी़
बिजली विभाग, पेयजल व स्वच्छता विभाग सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गयी़ कचहरी रोड स्थित चमारू मिस्त्री के प्रतिष्ठान में हर साल की तरह इस साल भी प्रतिमा स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गयी़ इसी तरह सहिजना रोड सब्जी बाजार में झामुमो के वरीय नेता ललित सिन्हा व गोविंद कुमार के नेतृत्व में विश्वकर्मा पूजा समारोह का सार्वजनिक आयोजन किया गया़
श्री सिन्हा ने कहा कि वे लोग वर्ष 1969 से ही भगवान विश्वकर्मा की लगातार प्रतिमा स्थापित कर पूजा करते रहे हैं. इधर विभिन्न जगहों पर इस अवसर पर भक्ति जागरण व भंडारा का आयोजन किया गया़ रविवार की शाम अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन दानरो नदी में किया गया़ इसके अलावा रामबांध तालाब, सरस्वतिया देवी व कोयल नदी में भी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया़

Next Article

Exit mobile version