राजस्व बढ़ाने पर जोर

परिवहन विभाग ने लक्ष्य का 64% हासिल किया गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने समाहरणालय के सभी विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा को लेकर तिथि निर्धारित की है़ इस अनुसार सोमवार को परिवहन विभाग, मद्य व उत्पाद विभाग तथा इ गर्वनेंस सोसाइटी के अधिकारियों के साथ बारी-बारी से बैठक कर उनके कार्यों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 8:37 AM
परिवहन विभाग ने लक्ष्य का 64% हासिल किया
गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने समाहरणालय के सभी विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा को लेकर तिथि निर्धारित की है़ इस अनुसार सोमवार को परिवहन विभाग, मद्य व उत्पाद विभाग तथा इ गर्वनेंस सोसाइटी के अधिकारियों के साथ बारी-बारी से बैठक कर उनके कार्यों की समीक्षा की़ परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्हें बताया गया कि वर्तमान वित्तीय लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व संग्रहण 64 प्रतिशत कर लिया गया है़
उपायुक्त ने इसे संतोषजनक बताते हुए इसे और बढ़ाने के निर्देश दिये़ छत्तीसगढ़ से आनेवाले वाहनों की जांच के लिए टंडवा स्थित मां वैष्णो धर्मकांटा के पास अस्थायी चेकपोस्ट का निर्माण करने पर चर्चा की गयी़ उपायुक्त ने मुड़ीसेमर चेकपोस्ट के समीप वाहन का निरीक्षण स्वयं डीटीओ को भी समय-समय पर करने को कहा़ पिछले दिनों सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान लिये गये निर्णय के आलोक में अनुपालन करने का भी निर्देश दिये गये़
शौचालय निर्माण करनेवाले को मिलेगी मुफ्त टोपी : मद्य व उत्पाद विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि लक्ष्य के अनुरूप 80 प्रतिशत राजस्व संग्रहण कर लिया गया है़ उपायुक्त ने शराब दुकानों के बाहर शौचालय निर्माण जागरूकता से संबंधित बैनर लगाने के निर्देश दिये़
बैठक में उपायुक्त ने अपने खर्च से शौचालय बनानेवाले को स्वाभिमान कार्ड निर्गत किया गया है़ ऐसे लोगों के शराब खरीदने पर उन्हें दुकान से मुफ्त में एक-एक टोपी देने के निर्देश दिये़ सभी दुकानों के बाहर स्टॉक व दर से संबंधित बोर्ड लगाना सुनिश्चित करने को कहा़ उपायुक्त ने उत्पाद अधीक्षक को यह निर्देश दिया कि वे यह प्रमाण पत्र दें कि जिले में कोई भी गैर अनुज्ञप्ति प्राप्त शराब दुकान नहीं चल रही है़ इसी तरह से बिहार से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में शराब की बिक्री की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट जमा करने को कहा गया़ इस दौरान पुराने टास्क फोर्स को भंग करते हुए नये टास्क फोर्स का गठन किया गया़
सीएससी, सीएसपी की शिकायत की जांच होगी : उपायुक्त ने ई-गवर्नेंस सोसाइटी की समीक्षा करते हुए केतार व भंडरिया में बीएसएनएल के टावर लगाये जाने की जानकारी ली़ इसके अलावा सभी प्रखंडों में वी सेट लगाने व अन्य नेटवर्क के स्थिति पर चर्चा की गयी़ उपायुक्त ने सीएससी व सीएसपी के विरुद्ध प्राप्त हुए शिकायतों की जांच करने के लिए डीआइओ आशीष कुमार को निर्देश दिया़ 21 सितंबर को जिले भर के सीएससी व सीएसपी मैनेजरों की बैठक बुलाने के निर्देश दिये़ इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version