कोहरे के कारण सब्जी उत्पादकों को नुकसान

नगरऊंटारी (गढ़वा) : लगातार पड़ रहे धुंध व कोहरा के कारण सब्जी उत्पादकों को भारी नुकसान हो रहा है. दलहन व तेलहन की फसल भी प्रभावित हो रही हैं. आलू व टमाटर की फसलों पर बड़े पैमाने पर झुलसा रोग का असर दिख रहा है. झुलसा रोग से प्रभावित पौधों पर पहले काला व भूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 5:00 AM

नगरऊंटारी (गढ़वा) : लगातार पड़ रहे धुंध व कोहरा के कारण सब्जी उत्पादकों को भारी नुकसान हो रहा है. दलहन व तेलहन की फसल भी प्रभावित हो रही हैं. आलू व टमाटर की फसलों पर बड़े पैमाने पर झुलसा रोग का असर दिख रहा है. झुलसा रोग से प्रभावित पौधों पर पहले काला व भूरा धब्बा जैसा दिखता है. बाद में पूरे खेत में लगी फसल इसकी चपेट में आ जाती है. पौधों के पत्ताें झड़ने लगते हैं. पत्ता झड़ने से पौधों की प्रगति रुक जाती है.

और फसल बरबाद हो जाती है. धुंध व कोहरा का असर खेत में लगे अरहर, चना, मसूर जैसी दलहन फसलों पर पड़ रहा है. अरहर की फसल पाला से प्रभावित होने के कारण सूख रही है. पौधे में लगे फूल भी छड़ रहे हैं. किसान पौधों में लगे रोग से मुक्ति के लिए लगातार दवा का छिड़काव कर रहे हैं. पौधों का पटवन भी किया जा रहा है. इसके बावजूद फसल को बचाना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा है. इधर समय से वर्षा नहीं होने व धान की रोपनी नहीं होने से पहले ही किसान त्रस्त हैं. बड़े पैमाने पर आलू व गोभी की फसलें बरबाद हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version