दीनदयाल के आदर्शों को अपनायें : कैलाश

गढ़वा : स्थानीय पुरानी बाजार में बीस सूत्री के प्रखंड उपाध्यक्ष कैलाश कश्यप की अध्यक्षता में दीनदयाल उपाध्याय की शताब्दी जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय ने दीनदयाल उपाध्याय की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 6:02 AM
गढ़वा : स्थानीय पुरानी बाजार में बीस सूत्री के प्रखंड उपाध्यक्ष कैलाश कश्यप की अध्यक्षता में दीनदयाल उपाध्याय की शताब्दी जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय ने दीनदयाल उपाध्याय की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय सिद्धांत की राजनीति करते थे़ वे झूठ-फरेब व जातिवाद के धुर विरोधी थे़ भाजपा के गठन के बाद वे पार्टी के अध्यक्ष भी रहे़ आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है़ बहुत लोग पद पाने व चुनाव लड़ने के लिए भाजपा में आये, लेकिन कम ही लोग दीनदयाल के सिद्धांतों को अपना सके़ उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीति में माफियागिरी बढ़ गयी है़ आज भाजपा के कार्यकर्ताओं को पूरा समाज देखता है.
ऐसे में कार्यकर्ताओं का चरित्र ठीक होना चाहिए. दिवंगत उपाध्याय विकट परिस्थितियों में भी अपने सिद्धांत से नहीं भटके़ उन्होंने कहा कि जिनके अंदर भाजपा की संस्कृति नहीं है, उन्हें समाज में उठने-बैठने का तरीका तक नहीं मालूम है़ नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि मानवता ही पंडित जी की पहचान थी़ मानव मूल्यों को विकृत समाज से निजात दिलाने में उनका अहम योगदान रहा है़ भाजपा महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष मीना देवी ने कहा कि पंडित दीनदयाल बचपन से मेधावी थे़
आज हम सभी को उनके बताये मार्ग पर चलना होगा़ सुमन मेहता ने कहा कि पंडित उपाध्याय के विचारधारा पर भाजपा के कार्यकर्ता आगे बढ़ रहे है़ं विनय चंद्रवंशी ने कहा कि हमें पंडित जी के विचारों को आत्मसात करना होगा़ धनंजय तिवारी ने कहा कि उनके संदेशो को जन-जन तक पहुंचाना होगा़ कार्यक्रम का संचालन यशवंत मिश्रा ने किया़ इस अवसर पर सोनू चंद्रवंशी, प्रेम कश्यप, विजय चौबे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे़
गैस कनेक्शन शिविर लगा
रमकंडा. रमकंडा प्रखंड के चेटे पंचायत भवन में रविवार को रवि भारत गैस के तत्वावधान में गैस कनेक्शन शिविर लगाया गया़ शिविर का उदघाटन मुखिया पति सुरेश कोरवा व समाजसेवी कमलेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया़ इस मौके पर मुखिया पति ने कहा कि गैस कनेक्शन मिल जाने से लोगों को भोजन बनाने में काफी सुविधा होगी़ साथ ही वनों की कटाई पर भी रोक लगेगा़
इससे प्रदूषण के खतरे से भी बचेंगे़ इस मौके पर प्रोपराइटर रवि पांडेय ने कहा कि शिविर में जिन लोगों का बीपीएल नंबर है, उन्हें जांच कर कनेक्शन के लिए फार्म उपलब्ध कराया गया है़ इस अवसर पर संजय दुबे, उपेंद्र दुबे, राहुल कुमार, इदरिश अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे़
भाजपा ने मांग पत्र सौंपा
गढ़वा. भाजपा के जिला प्रवक्ता ब्रजेंद्र पाठक ने सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को चार सूत्री मांगपत्र सौंपा है़ श्री पाठक ने नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्हें मझिआंव प्रखंड से संबंधित समस्याओं को ध्यान आकृष्ठ कराया है़ इसमें मझिआंव में बाइपास सड़क का निर्माण करने, मझिआंव व उंटारी के बीच कोयल नदी पर नवनिर्मित पुल के ध्वस्त होने की उच्चस्तरीय जांच करने तथा बड़े पुल का निर्माण करने, सतबहिनी को पर्यटनस्थल का दर्जा देने व विद्युत ग्रिड का निर्माण करने की मांग शामिल है.
54 अभ्यर्थी चयनित
गढ़वा. औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र भंडरिया, हंसखेर व झगड़ाखांड़ में नामांकित होनेवाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार शुरू हो गया है़ शनिवार को आइटीआइ भंडरिया के 158 सीट के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया़ इसमें से इलेक्ट्रीशियन, फीटर व डीजल मैकेनिक के लिए 42-42 तथा वेंडर के लिए 32 सीटें शामिल हैं. लेकिन साक्षात्कार के पश्चात मात्र 54 अभ्यर्थियों का ही चयन किया जा सका़ अपर समाहर्ता जुल्फीकार अली की अध्यक्षता में बनी कमेटी में जिला कल्याण पदाधिकारी रविचंद्र मिश्रा, श्रम पदाधिकारी एवं नियोजन पदाधिकारी शामिल थे़
धरना 28 सितंबर को
नगरऊंटारी. झारखंड राज्य पचायत सचिव संघ आगामी 28 सितंबर को रांची में मुख्यमंत्री आवास के समक्ष आयोजित धरना में गढ़वा जिला के सभी पंचायत सचिव शामिल होंगे. उक्त आशय की जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष कामाख्या नारायण पाठक ने बताया कि इस संबंध में जिले के उपायुक्त को आवेदन देकर जानकारी दे दी गयी है. श्री पाठक ने जिले के सभी पंचायत सचिवों से रांची धरना कार्यक्रम में अपनी सात सूत्री मांगों के समर्थन में शामिल होने की अपील किया है.
मेला में उमड़े लोग
गढ़वा. गढ़वा प्रखंड के जुटी गांव के पास स्थित रक्सैल बाबा के परिसर में शनिवार को जीतिया महापर्व के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया़ मेले में काफी संख्या में महिला-पुरुषों ने भाग लिया़ इस दौरान श्रद्धालुओं ने रक्सैल राजा पहाड़ी पर स्थित मंदिर में पूजा की़ साथ ही इस अवसर पर शिव चर्चा का भी आयोजन किया गया़
शिव शिष्य परिवार द्वारा शनिवार की शाम में भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये़, जिसका देर तक लोगों ने आनंद लिया़ मेला को सफल बनाने में नेपाल विश्वकर्मा, नंद किशोर मेहता, अनिल मेहता, सुरेश पासवान, प्रदीप कुशवाहा, गिरेंद्र यादव, नंदा मेहता, कृष्णा साह, उमेश चंद्रवंशी, राजेश्वर प्रजापति, प्रेम दीवाना अन्य ने सक्रिय योगदान दिया़

Next Article

Exit mobile version