ग्रामीणों को मिली एलइडी लाइट

धुरकी. थाना प्रभारी विमल किंडो ने थाना क्षेत्र के चार नक्सल प्रभावित गांवों में जेआरइडीए के तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक गढ़वा द्वारा दिये गये चार सोलर एलइडी लाइट का वितरण किया़, जिन्हें उक्त लाइट दिया गया. उनमें अंबाखोरया पंचायत के आदिम जनजाति समुदाय के चंद्रिका सिंह, परासपानी गांव निवासी मनरखनी देवी, गनियारी खुर्द के श्रवण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 5:29 AM
धुरकी. थाना प्रभारी विमल किंडो ने थाना क्षेत्र के चार नक्सल प्रभावित गांवों में जेआरइडीए के तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक गढ़वा द्वारा दिये गये चार सोलर एलइडी लाइट का वितरण किया़, जिन्हें उक्त लाइट दिया गया.
उनमें अंबाखोरया पंचायत के आदिम जनजाति समुदाय के चंद्रिका सिंह, परासपानी गांव निवासी मनरखनी देवी, गनियारी खुर्द के श्रवण सिंह खरवार व सुरू गांव के रामअवतार कोरवा का नाम शामिल है़ इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि सरकार द्वारा ऐसी कार्यों से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति सकारात्मक व्यवहार स्थापित होता है़ इस मौके पर मुखिया सुखबीर सिंह, एएसआइ सुरेश उरांव अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version