स्वास्थ्य उप केंद्र जल्द शुरू कराने की मांग

भंडरिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन मे प्रखंड बीस सूत्री की बैठक बीस सूत्री के अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड के सभी विभागों के कार्य का बारी-बारी से समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान कृषि विभाग में अनुदानित बीज के साथ ही रवि फसल का बीज ससमय उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 5:32 AM
भंडरिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन मे प्रखंड बीस सूत्री की बैठक बीस सूत्री के अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड के सभी विभागों के कार्य का बारी-बारी से समीक्षा की गयी.
समीक्षा के दौरान कृषि विभाग में अनुदानित बीज के साथ ही रवि फसल का बीज ससमय उपलब्ध कराने को कहा गया़ स्वास्थ्य विभाग से कंजिया स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र जल्दी शुरू कराने का आग्रह किया गया़ भंडरिया स्थित सभी पानी टंकी में पेयजलापूर्ति करने के लिए कहा गया़ बरसात में शुरू किये जाने योग्य मनरेगा योजना चालू कराने के लिए संबंधित कर्मियों को कहा गया, जिससे पलायन खत्म हो सके़ बिजली के लचर तार को ठीक करने के लिए बिजली विभाग को कहा गया़
बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पशुपालन, वन विभाग, शिक्षा विभाग, सहकारिता पदाधिकारी, मत्स्य, सांख्यिकी, लघु सिंचाई विभाग, थाना प्रभारी को स्पष्टीकरण देने का निर्णय लिया गया़ बैठक में उपाध्यक्ष रूप निरंजन सिन्हा, भूषण सिंह, रवायत अंसारी, राजेश ठाकुर, बीरबल राम अन्य लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version