प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रमाण पत्र

गढ़वा :स्थानीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को छह दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण का समापन किया गया़ इस मौके पर डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी विमलेश विश्वकर्मा, एलडीएम अख्तर आलम व संस्थान के निदेशक कलन नयन ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया़ इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि संस्थान का यह प्रयास जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 5:34 AM
गढ़वा :स्थानीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को छह दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण का समापन किया गया़ इस मौके पर डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी विमलेश विश्वकर्मा, एलडीएम अख्तर आलम व संस्थान के निदेशक कलन नयन ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया़
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि संस्थान का यह प्रयास जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए वरदान साबित हो रहा है़ संस्थान से प्रशिक्षण पाकर अबतक दर्जनों लोग आत्मनिर्भर बन चुके हैं.
प्रशिक्षण पाने के बाद किसी भी तरह का संबंधित व्यवसाय शुरू करने में काफी मददगार साबित होता है़ स्वावलंबन को लेकर आरसेटी द्वारा किया जा रहा यह प्रयास प्रशंसनीय है़ संस्थान के निदेशक कमल नयन ने कहा कि छह दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण में 25 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया़
सभी को संस्थान की ओर से प्रमाण पत्र दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मुर्गी पालन का व्यवसाय काफी फायदेमंद है और बाजार में इसकी काफी मांग भी है़ इस मौके पर संस्थान के फैकल्टी मिथिलेश कुमार सिंह, मो रुस्तम अली, सुरेंद्र रविदास, अमित प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version