नक्सलियों ने रोलर चालक की पिटाई की
गढ़वा. रंका थाना क्षेत्र के तमगेकला गांव में सड़क निर्माण कार्य कर रहे एक रोलर चालक को नक्सलियों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया़ समाचार के अनुसार गढ़वा थाना क्षेत्र के करके गांव निवासी संतोष कुमार चंद्रवंशी कर्बला मोड़ से तमगेकला तक बन रहे सड़क निर्माण में रोलर चला रहा था़ बुधवार को आठ […]
गढ़वा. रंका थाना क्षेत्र के तमगेकला गांव में सड़क निर्माण कार्य कर रहे एक रोलर चालक को नक्सलियों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया़ समाचार के अनुसार गढ़वा थाना क्षेत्र के करके गांव निवासी संतोष कुमार चंद्रवंशी कर्बला मोड़ से तमगेकला तक बन रहे सड़क निर्माण में रोलर चला रहा था़ बुधवार को आठ की संख्या में वर्दी में आये नक्सलियों ने उसे मुंशी समझकर बुरी तरह पिटायी कर दी़ नक्सली टीपीसी संगठन के बताये जा रहे हैं.
नक्सलियों ने कहा कि उन्होंने सड़क निर्माण कार्य को बंद करने का आदेश दे रखा है़ इसके बाद भी इसका कार्य क्यों हो रहा है़ दस्ता के लोगों ने संतोष को लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई की और उसके गाड़ी का चाभी लेकर चले गये़ संतोष को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है़ संतोष ने बताया कि नक्सली रोशन एवं महेंद्र सिंह के पार्टी का आदमी बता रहे थे़ उसने बताया कि छह माह पहले भी नक्सलियों के दस्ते ने उसे मारने का प्रयास किया था, लेकिन तब वह दौड़कर भाग गया था़