हर गांव में आयोजित होगी आमसभा

गढ़वा प्रखंड के तिलदाग गांव में दो अक्तूबर को होगा जिलास्तरीय शपथ ग्रहण कार्यक्रम सांसद, विधायक व उपायुक्त सहित अन्य जनप्रतिनिधि लेंगे शपथ गढ़वा : गढ़वा जिले में दो अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक सुराज से स्वराज कार्यक्रम के तहत गांव स्तर पर आमसभा का आयोजन किया जायेगा़ इस दौरान स्वच्छता, महिला व शिशु विकास, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 7:28 AM
गढ़वा प्रखंड के तिलदाग गांव में दो अक्तूबर को होगा जिलास्तरीय शपथ ग्रहण कार्यक्रम
सांसद, विधायक व उपायुक्त सहित अन्य जनप्रतिनिधि लेंगे शपथ
गढ़वा : गढ़वा जिले में दो अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक सुराज से स्वराज कार्यक्रम के तहत गांव स्तर पर आमसभा का आयोजन किया जायेगा़ इस दौरान स्वच्छता, महिला व शिशु विकास, मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि से संबंधित बैठक की जायेगी़
तत्पश्चात आमसभा के माध्यम से इससे संबंधिक कार्यों को पारित कराया जायेगा़, जो लोग सामाजिक सुरक्षा, आवास योजना आदि से वंचित हैं, उनका नाम आमसभा के माध्यम से जोड़ दिया जायेगा़ गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसको लेकर गढ़वा उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद व सभी बीडीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की़ इस दौरान उन्होंने इसको लेकर चल रही तैयारियों पर की समीक्षा की़
दो अक्तूबर को होगा शपथ ग्रहण: दो अक्तूबर गांधी जयंती के मौके पर पंचायत स्तर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे़ जिले के सभी 189 पंचायत भवन में इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा़, जहां मुखिया, बीडीसी व वार्ड पार्षदों को लोगों को साक्षर बनाने, खुले में शौच से मुक्त पंचायत बनाने, कुपोषण को दूर करने, सामाजिक कुरीतियों व डायन प्रथा, दहेज प्रथा को मिटाने, जल-जंगल व जमीन की रक्षा करने व बढ़ाने व गांव में कुटीर उद्योग लगाने के लिए प्रयास करने आदि की शपथ दिलायी जायेगी़ जिलास्तर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम तिलदाग पंचायत भवन में आयोजित किये जायेंगे़
यहां उपायुक्त, सांसद, विधायक सहित सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति होगी़ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने डीडीसी को निर्देश दिया कि वे महात्मा गांधी के सपनों का गांव बनाने का संकल्प स्वयं भी लें और पंचायत प्रतिनिधियों को भी दिलाये़ं इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमेरिकन रविदास सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version