घर से अपहरण कर नाबालिग से दुष्कर्म
केतार थाना के ताली गांव की घटना, दो लोग हिरासत में केतार : केतार थाना क्षेत्र के ताली गांव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है़ इस संबंध में पीड़िता 14 वर्षीय ममता कुमारी (काल्पनिक नाम) द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि रात में […]
केतार थाना के ताली गांव की घटना, दो लोग हिरासत में
केतार : केतार थाना क्षेत्र के ताली गांव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है़ इस संबंध में पीड़िता 14 वर्षीय ममता कुमारी (काल्पनिक नाम) द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि रात में उसके गांव के ही दशरथ राम, विष्णुदेव राम व राजू साह दरवाजा तोड़ कर उसके घर में घुसे़ उनके हिंसक तेवर को देखते हुए उसके पिता जान बचा कर घर से किसी तरह भाग गये़ इसके बाद हमलावरों ने उसकी मां के साथ मारपीट की़ मारपीट के बाद आरोपी लड़की को और उसके 12 साल के भाई को उठा कर जंगल में ले गये़
जंगल में उसके भाई के साथ मारपीट की, जबकि उसके साथ एक अभियुक्तों ने दुष्कर्म किया़ दुष्कर्म करने के बाद जंगल में ही उन दोनों को छोड़ कर आरोपी भाग निकले़ ममता ने अपने आवेदन में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है़
तीनों आरोपी फरार हैं : थाना प्रभारी : पीड़िता द्वारा दिये गये आवेदन के बाद उसे मेडिकल के लिए गढ़वा भेजा गया है़ घटना के बाद से ही तीनों आरोपी फरार हो गये हैं. पुलिस ताली निवासी मटुकी राम व विरेंद्र राम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़
एसडीपीओ ने जानकारी ली : घटना की सूचना मिलने के बाद नगरऊंटारी एसडीपीओ नीरज कुमार व पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार ने केतार थाना पहुंच कर मामले की जानकारी ली़ उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए थाना को निर्देश दिया़