profilePicture

खरौंधी के लोगों में रोष

खरौंधी, गढ़वाः खरौंधी प्रखंड की जलमीनार सात साल से अधूरी है. 20 लाख रुपये की लागत से बननेवाली इस जलमीनार का निर्माण वर्ष 2007-08 में शुरू हुआ था. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत बनने वाली इस जलमीनार का निर्माण आरपीएस कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा था.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 3:37 AM

खरौंधी, गढ़वाः खरौंधी प्रखंड की जलमीनार सात साल से अधूरी है. 20 लाख रुपये की लागत से बननेवाली इस जलमीनार का निर्माण वर्ष 2007-08 में शुरू हुआ था. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत बनने वाली इस जलमीनार का निर्माण आरपीएस कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा था.

बताया जा रहा है कि कार्य को समय पर पूरा नहीं कर पाने के कारण संवेदक को पुरानी दर पर कार्य करने में नुकसान हुआ. इस कारण संवेदक निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ कर भाग गया. पेयजल व स्वच्छता विभाग ने जिस समय इस जलमीनार का निर्माण शुरू कराया था, उस समय जल संकट से परेशान यहां के लोगों को काफी खुशी हुई, लेकिन सात साल बाद भी जलमीनार का निर्माण पूरा नहीं हुआ. इससे विभाग के प्रति लोगों में रोष है.

Next Article

Exit mobile version