राम के आदर्शों को अपनायें
कथा वाचन का उदघाटन, अलखनाथ पांडेय ने कहा गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के हूर गांव में दशहरा को लेकर आयोजित कथा वाचन का आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता अलखनाथ पांडेय ने किया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि दशहरा के अवसर पर कथा का श्रवण करने के कई लाभ मिलते हैं. […]
कथा वाचन का उदघाटन, अलखनाथ पांडेय ने कहा
गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के हूर गांव में दशहरा को लेकर आयोजित कथा वाचन का आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता अलखनाथ पांडेय ने किया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि दशहरा के अवसर पर कथा का श्रवण करने के कई लाभ मिलते हैं.
सभी को कथा का श्रवण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राम के बताये रास्ते पर चल कर समाज में मिसाल कायम करें. श्री पांडेय ने कहा कि आज समाज में स्वार्थ की भावना काफी बढ़ गयी है़ बुर्जुगों का सम्मान घट गया है़ इससे समाज का पतन हो रहा है़ हमें इन सभी बातों का ख्याल रखना चाहिए.
श्री पांडेय ने कहा कि हूर मधेया को आदर्श पंचायत घोषित किया गया है़ शीघ्र ही यहां विकास धरातल पर दिखने लगेगा़ इस मौके पर गणेश तिवारी, विजय चौबे, धनंजय तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, नरेंद्र तिवारी, भृगुनाथ चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे़