13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैम हाई स्कूल करवा दीजिये

छात्राओं द्वारा उमवि को हाई स्कूल का दरजा दिलाने की मांग पर राज्यपाल ने कमिश्नर व डीसी को देखने को कहा. गढ़वा : राज्यपाल महामहिम द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को अपने गढ़वा दौरे के क्रम में सदर प्रखंड के झूरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पहुंच कर विद्यालय के बच्चों से बात की़ विद्यालय की बच्चियों ने […]

छात्राओं द्वारा उमवि को हाई स्कूल का दरजा दिलाने की मांग पर राज्यपाल ने कमिश्नर व डीसी को देखने को कहा.

गढ़वा : राज्यपाल महामहिम द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को अपने गढ़वा दौरे के क्रम में सदर प्रखंड के झूरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पहुंच कर विद्यालय के बच्चों से बात की़ विद्यालय की बच्चियों ने राज्यपाल से झूरा उमवि को हाई स्कूल बनाने की मांग की़ राज्यपाल ने उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा व आयुक्त से बच्चियों की मांग पर देख लेने को कहा़ मंगलवार को लगभग 11 बजे राज्यपाल का काफिला झूरा मवि स्कूल के सामने रुका, जहां स्कूल की बच्चियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया़ तत्पश्चात राज्यपाल विद्यालय की सभी कक्षाओं में गयी और बच्चों से पढ़ाई व क्लास क बारे में पूछा़ वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेश राम से पढ़ाई लिखाई व बच्चों की उपस्थिति आदि के बारे में पूछा़ इसके बाद विद्यालय छात्रा मेघा कुमारी, सलोनी कुमारी, कुमुद कुमारी, शिल्पी कुमारी व मुस्कान कुमारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया़ स्वागत गीत के बाद उपरोक्त छात्राओं ने कहा कि मैम उनके स्कूल को हाई स्कूल का दर्जा दिलवा दें,उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए गढ़वा जाना पड़ता है़

इस पर राज्यपाल ने आयुक्त व उपायुक्त की ओर इशारा करते हुए उनसे पूछा कि इन्हें पहचानती हैं. छात्राओं ने सिर्फ उपायुक्त को पहचानने की बात कही़ राज्यपाल ने उपायुक्त व आयुक्त से बच्चियों की मांग को देख लेने का निर्देश दिया़ वहीं मौके पर उपस्थित पंचायत की मुखिया विंदु देवी ने राज्यपाल को बताया कि उनके पंचायत को आर्दश पंचायत के रूप में चयन किया गया है़

उन्होंने पंचायत के अन्य विद्यालयों में भी महामहिम को चलने का आग्रह किया़ इस अवसर पर डीएसइ वृजमोहन कुमार, डीडीसी जगतनारायण प्रसाद, बीडीओ श्रवण राम, सार्जेंट विजय कुमार सिंह, बीइइओ नागेद्र प्रसाद सिंह, जिला साधन सेवी रवींद्र चौबे, सुरेंद्र चौधरी, वार्ड सदस्य दिना राम, एएसआइ अशोक कुमार सिंह, संदीप रंजन सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें