लायंस ऑसम ने फल बांटे
गढ़वा : विश्व लायंस सेवा सप्ताह के तहत मंगलवार को लायंस ऑसम ने सदर अस्पताल में 60 मरीजों के बीच फल व ब्रेड का वितरण किया. ऑसम के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि लायंस सेवा सप्ताह के तीसरे दिन मंगलवार को सदर अस्पताल में फल व ब्रेड का वितरण किया गया़ उन्होंने कहा कि […]
गढ़वा : विश्व लायंस सेवा सप्ताह के तहत मंगलवार को लायंस ऑसम ने सदर अस्पताल में 60 मरीजों के बीच फल व ब्रेड का वितरण किया. ऑसम के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि लायंस सेवा सप्ताह के तीसरे दिन मंगलवार को सदर अस्पताल में फल व ब्रेड का वितरण किया गया़ उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक चलनेवाले इस सेवा सप्ताह के तहत अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है़ इस अवसर पर संतोष कश्यप, सुरेश कुमार, अनिल कुमार, मनोज कुमार, आलोक गुप्ता, राजू मालाकार, प्रीतम राम, विवेक पांडेय, आशीष कुमार, मनीष कुमार, रितेश जायसवाल, अरुण सोनी, अनिल सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़