वज्रपात में दो बैल मरे
गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर में मंगलवार की सुबह बारिश के साथ हुए वज्रपात में नंदू ठाकुर के दो बैलों की मौत हो गयी़ इस संबंध में नंदू ठाकुर ने बताया कि वह सोमवार की रात अन्य दिनों की भांति अपने बैलों को झोपड़ी में बांधा था़ सुबह होने के पहले ही पांच बजे […]
गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर में मंगलवार की सुबह बारिश के साथ हुए वज्रपात में नंदू ठाकुर के दो बैलों की मौत हो गयी़ इस संबंध में नंदू ठाकुर ने बताया कि वह सोमवार की रात अन्य दिनों की भांति अपने बैलों को झोपड़ी में बांधा था़ सुबह होने के पहले ही पांच बजे भारी बारिश के साथ उसकी झोपड़ी पर ही बिजली गिर गया़ इससे उसके दो बैल तत्काल मर गये़ उसने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है़ पंचायत के बीडीसी अलीमुद्दीन अंसारी उर्फ ताहिर अंसारी ने सहायता करने की मांग की है़