आप ही सरस्वती, दुर्गा व लक्ष्मी हैं
कस्तूरबा विद्यालय गढ़वा में छात्राओं से रू-ब-रू हुईंं राज्यपाल, कहा भारतीय संस्कृति में पहले मां-बेटियों को देवी के रूप में पूजा जाता था छात्राओं को शिक्षा, संस्कार, चरित्र, वाणी पर ध्यान देने की बात कही गढ़वा : आज भी महिलाएं देश की आधी आबादी हैं. यदि महिलाए पीछे हैं, तो देश में विकलांगता रहेगी़ इसलिए […]
कस्तूरबा विद्यालय गढ़वा में छात्राओं से रू-ब-रू हुईंं राज्यपाल, कहा
भारतीय संस्कृति में पहले मां-बेटियों को देवी के रूप में पूजा जाता था
छात्राओं को शिक्षा, संस्कार, चरित्र, वाणी पर ध्यान देने की बात कही
गढ़वा : आज भी महिलाएं देश की आधी आबादी हैं. यदि महिलाए पीछे हैं, तो देश में विकलांगता रहेगी़ इसलिए महिलाओं का विकास साथ-साथ करना होगा़ उक्त बात झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गढ़वा में कही़ मंगलवार की दोपहर वे कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं से रू-ब-रू हो रही थी़ं उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में बच्चों के बीच आकर बहुत अच्छा लगा़ दरअसल कस्तूरबा विद्यालय की स्थापना एक आंदोलन है़ बालिकाओं की शिक्षा के लिए यह बहुत अच्छी योजना है़ यहां हर तरह की शिक्षा दी जाती है़ उन्होंने कहा कि बालिकाएं समाज की आधार हैं. इसलिए सिर्फ शिक्षकों का नहीं, समाज के सभी लोगों का दायित्व है कि इन बालिकाओं के विषय के प्रयास करें कि इन्हें कैसे अच्छा बनाया जा सकता है़ बालिकाओं के माध्यम से ही समाज आगे बढ़ेगा़ महिलाएं अबला-दुबला नहीं, बल्कि ये सरस्वती, दुर्गा व लक्ष्मी के रूप हैं.
भारतीय संस्कृति में पहले मां-बेटियों की देवी के रूप में पूजा की जाती थी़ समय के साथ समाज का नजरिया भी बीच में बदल गया था़ लेकिन पुन: अब वही समय आ गया है़ बच्चियों के प्रति भेदभाव कम हुए हैं. गांव के गरीब से गरीब अभिभावक भी अब लड़का-लड़की में भेदभाव नहीं कर रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बालिकाओं को खुद को भी बनाना होगा़ बालिकाएं आज किसी की बेटी-बहन के रूप में है.
कल ये किसी भी मां व सास बनेगी़ इनके विकास से ही समाज आगे बढ़ेगा़ इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया़ उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों की वजह से देश पीछे हुआ है़ उन्होंने बालिकाओं को अपना चाल-चलन,चरित्र व वाणी पर भी ध्यान देने पर बल दिया़ उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए यही सब गहना है़ आपको देखने से आपका संस्कार दिखाई देता है़ समाज व राष्ट्र को आप पर बहुत बड़ा भरोसा है़ उस भरोसा के आधार पर आपको आगे बढ़ना है़
इसके पूर्व राज्यपाल के कस्तूरबा विद्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया गया़ समय की कमी होने के बावजूद राज्यपाल ने वहां की वार्डन की आग्रह पर छात्राओं के नागपुरी नृत्य की प्रस्तुति को देखा़ इस मौके पर पलामू आयुक्त राजीव अरुण एक्का, उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, एसपी प्रियदर्शी आलोक, डीडीसी जगत नारायण प्रसाद, डीपीओ अरुण द्विवेदी, गढ़वा एसडीओ राकेश कुमार, डीएसइ बृजमोहन कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला साक्षरता समिति के समन्वयक संतोष तिवारी सहित जिले के कई अधिकारी उपस्थित थे़