गुरदी उरांव टोला उप्रावि को मिली दरी

गढ़वा : जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था के बैनर तले बुधवार को सदर प्रखंड के गुरदी उरांव टोला उप्रावि में बच्चों को बैठने के लिए आस्था के पूर्व अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी उत्तम जायसवाल ने पांच दरी दिया तथा छात्र-छात्राओं के बीच बिस्किट व मिठाई का वितरण किया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि जायंट्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 6:17 AM
गढ़वा : जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था के बैनर तले बुधवार को सदर प्रखंड के गुरदी उरांव टोला उप्रावि में बच्चों को बैठने के लिए आस्था के पूर्व अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी उत्तम जायसवाल ने पांच दरी दिया तथा छात्र-छात्राओं के बीच बिस्किट व मिठाई का वितरण किया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि जायंट्स सेवा सप्ताह के तहत जब वे यहां आये थे तो देखा था कि स्कूल के बच्चे बिना दरी के ही जमीन पर बैठ कर पढ़ाई कर रहे थे़
तब उन्होंने बच्चों से वादा किया था कि वे अपना जन्मदिन उनके बीच आकर मनायेंगे़ श्री जायसवाल ने कहा कि बुधवार को वे अपने जन्मदिन के मौके पर विद्यालय में पहुंचकर बच्चों से किया अपना वादा निभाया और उनके साथ समय बिता कर उनके बीच मिठाई व अन्य सामग्री का वितरण किया़ इस अवसर पर आस्था के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार, उपाध्यक्ष आलोक कश्यप, गौतम कुमार, डीए आशीष गुप्ता, डीएफ दीपक रौनियार, पीआरओ अमित शर्मा, निदेशक चंदन केसरी, विक्की जायसवाल राजेश सोनी, सुजीत केसरी, पवन अग्रवाल, प्रवीण जायसवाल, नवनीत कमलापुरी, गौतम गुप्ता, आशीष मित्रा, गौतम जायसवाल, पवन अग्रवाल, संजय कुमार आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version