डायन-बिसाही का मामला
बरडीहा में महिला की पीट-पीट कर हत्या गढ़वा : बरडीहा थाना क्षेत्र के ओबरा गांव में डायन बिसाही के मामले में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के समाचार हैं. मृतका का नाम फूलमतिया देवी(55) है़ वह कर्मदेव उरांव की पत्नी थी़ घटना के संबंध में मृतका के रिश्तेदार उर्मिला देवी ने बताया कि […]
बरडीहा में महिला की पीट-पीट कर हत्या
गढ़वा : बरडीहा थाना क्षेत्र के ओबरा गांव में डायन बिसाही के मामले में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के समाचार हैं. मृतका का नाम फूलमतिया देवी(55) है़ वह कर्मदेव उरांव की पत्नी थी़ घटना के संबंध में मृतका के रिश्तेदार उर्मिला देवी ने बताया कि पूर्व से ही फूलमतिया को डायन कह कर प्रताड़ित किया जा रहा था़ कई बार जान से मारने की धमकी भी मिली थी़ गुरुवार की सुबह फूलमतिया जब पानी लेने जा रही थी, इसी दौरान मृतका की गोतनी का बेटा दिनेश उरांव व पतोहू प्रेमनी देवी व जितेंद्र उरांव उसे पकड़ कर अपने घर ले गये और घर क अंदर बंद कर लाठी-डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया़
इस घटना के समय फूलमतिया का पति कर्मदेव उरांव ईंट-भट्ठा में काम करने गया हुआ था़ घायलवस्था में उसे मझिआंव स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा रेफर कर दिया गया़ गढ़वा अस्पताल में इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़