डंडई में राम लीला और कृष्ण लीला का मंचन

डंडई : डंडई प्रखंड में दुर्गा पूजा हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया़ इस अवसर पर कई गांवों में रामलीला, कृष्ण लीला व नाटक का मंचन किया गया सभी पूजा पंडालों से दुर्गा पूजा का विसर्जन जुलूस मंगलवार व बुधवार को निकाला गया़ लवाही, करके, जरदे, बैलाझखड़ा,पचौर, जरही, रारो आदि गांवों से प्रतिमा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 5:16 AM
डंडई : डंडई प्रखंड में दुर्गा पूजा हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया़ इस अवसर पर कई गांवों में रामलीला, कृष्ण लीला व नाटक का मंचन किया गया सभी पूजा पंडालों से दुर्गा पूजा का विसर्जन जुलूस मंगलवार व बुधवार को निकाला गया़
लवाही, करके, जरदे, बैलाझखड़ा,पचौर, जरही, रारो आदि गांवों से प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकला़ मंगलवार को डंडई देवीधाम के परिसर में दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ इसके पूर्व देवधाम से रामविजय जुलूस निकाला गया़ अांबेडकर चौक पहुंचने के बाद रावण वध का नाटक खेला गया़, जिसमें राम द्वारा रावण को पराजित कर विजय होने के बाद रावण दहन की प्रस्तुति की गयी़
डंडई में पहली बार पूजा पंडाल बनाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें पूजा कमेटी के अध्यक्ष दिनेश राम, सचिव विवेकानंद व कोषाध्यक्ष ऋषि राज कुमार के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया़ इधर पचौर गांव में दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सचिव छवि सिंह, कोषाध्यक्ष दयाशंकर ठाकुर की देखरेख में रामलीला का मंचन किया गया़ सोनेहारा गांव में पूजा समिति के अध्यक्ष शंभू सिंह एवं सचिव रामाधार सिंह के नेतृत्व में रामलीला का आयोजन किया गया़
साथ ही पूजा कमेटी द्वारा दुर्गा पूजा का भी आयोजन किया गया़ इसी तरह बौलिया गांव में पूजा कमेटी के अध्यक्ष रघुवीर पासवान, सचिव पंकज कुमार यादव, कोषाध्यक्ष कोदू साव की निगरानी में रामलीला का मंचन हुआ़ रारो गांव में बाजार के प्रांगण में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव, सचिव कमेलश यादव, कोषाध्यक्ष बालेश्वर यादव की देखरेख में 10 दिनों तक नाटक का मंचन किया गया़ इससे पूरा गांव में भक्तिमय वातावरण बना रहा़
लवाही गांव में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष हरि प्रसाद, सचिव लाला पासवान के नेतृत्व में ड्रामा का मंचन किया गया़ झोतर में पूजा कमेटी के अध्यक्ष ह्दयानंद यादव एवं सचिव दिनेश ठाकुर के नेतृत्व में कृष्ण लीला का मंचन किया गया़ इसी तरह करके, तसरार, जरदे आदि गांवों में भी दुर्गा पूजा उल्लास के साथ मनाया गया़ अधिकांश गांवों में बुधवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया़

Next Article

Exit mobile version