भंडारा व संगीत कार्यक्रम
भवनाथपुर. प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया़ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों ने मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की़ टाउनशिप दुर्गा मंदिर, अरसली दुर्गा मंदिर, भवनाथपुर बाजार दुर्गा मंदिर, बस्ती मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी़ दुर्गा पूजा […]
भवनाथपुर. प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया़ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों ने मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की़ टाउनशिप दुर्गा मंदिर, अरसली दुर्गा मंदिर, भवनाथपुर बाजार दुर्गा मंदिर, बस्ती मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी़
दुर्गा पूजा के अवसर पर कई जगहों पर भंडारा व संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ टाउनशिप अष्टभुजी दुर्गा मंदिर में नवमी के दिन कुमारी कन्याओं की पूजा की गयी़ इसके बाद हवन किया गया़
संध्या आरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया़ इसकी शुरुआत थाना प्रभारी गुप्तेश्वर तिवारी एवं मेसर्स आरएस ग्रेवाल कंपनी के संचालक शंकर सुमन श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया़ महाप्रसाद में विधायक भानु प्रताप शाही, विरेंद्र सिंह नेपाली, सुमेर उपाध्याय, विजय यादव, वासुकीनाथ चौधरी के सहयोग से प्रसाद वितरण किया गया़
जबकि प्रसाद में अशोक कुमार एवं कंपनी, पीसीसी एंड कंपनी ,ग्रेवाल कंपनी के सहयोग से वितरण किया गया़ भवनाथपुर बाजार सूर्य मंदिर में विकास क्लब एवं समृद्ध समिति के संयुक्त तत्वावधान में भंडारा का आयोजन किया गया़ टाउनशिप दुर्गा मंदिर में रंगोली रूप सज्जा, गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ रंगोली में अंजू सिंह को प्रथम, दीपा गुप्ता को द्वितीय एवं दिव्या कुमारी को तृतीय स्थान मिला़