भंडरिया व आसपास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ हुई पूजा
भंडरिया : प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया़ इससे लगातार 10 दिन तक पूरे इलाके में भक्ति की रसधार बहती रही. माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना रहा. प्रखंड के जोन्हीखाड़, मरदा, सरईडीह, कंजिया, बघवार, मदगड़ी क, जनेवा, […]
भंडरिया : प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया़ इससे लगातार 10 दिन तक पूरे इलाके में भक्ति की रसधार बहती रही. माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना रहा.
प्रखंड के जोन्हीखाड़, मरदा, सरईडीह, कंजिया, बघवार, मदगड़ी क, जनेवा, कुरून सहित अधिकांश गांवों में प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार को ही कर दिया गया़ भंडरिया स्थित मवि परिसर में दशहरा के दिन रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसे देखने के लिए आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए.