गढ़वा : शहर के पठानटोली में आयोजित स्वागत समारोह में कमेटी ने विधायक सह नगर परिषद प्रतिनिधि संतोष केसरी को मोमेटो देकर सम्मानित किया गया़ इस मौके पर संतोष केसरी ने कहा कि लखनऊ के देवाशरीफ के मजार का प्रारूप ताजिया को दिया गया था़ 25 फीट ऊंचे इस ताजिये की खासियत यह थी कि जिस तरह से लखनऊ के मजार पर कबूतर बैठा रहता है, उसी प्रकार यहां भी ताजिये पर कई घंटे तक एक कबूतर बैठा रहा़
कमेटी के लोगों ने कहा कि यह संयोग की बात है कि अपने आप कबूतर आकर ताजिया पर बैठ गया़ इस अवसर पर ताजिया कमेटी के अध्यक्ष शमशाद खान, हाजी इशरार खान, मो मासूम, जलील खान, मो सनाउल्लाह खान, अयूब खान, नासिर खान, राजू खलीफा, पिंटू ठाकुर, नीरज कमलापुरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़