Advertisement
योजनाओं का होगा चयन
गढ़वा : ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गढ़वा जिले में चल रहे ग्राम पंचायत विकास योजना की समीक्षा की़ इसके तहत यहां आयोजित होनेवाले विशेष ग्राम सभा के पूर्व प्रचार-प्रसार व जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया़ प्रधान सचिव ने मुखिया को पत्र लिख कर इस अभियान […]
गढ़वा : ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गढ़वा जिले में चल रहे ग्राम पंचायत विकास योजना की समीक्षा की़ इसके तहत यहां आयोजित होनेवाले विशेष ग्राम सभा के पूर्व प्रचार-प्रसार व जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया़
प्रधान सचिव ने मुखिया को पत्र लिख कर इस अभियान से जुड़ने व सफल बनाने का आग्रह करने को कहा़ उन्होंने 19 से 31 अक्तूबर तक विशेष ग्रामसभा आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें अगले तीन वित्तीय साल के लिए योजनाओं का चयन करना है़ ग्रामीणों की इसमें भागेदारी बढ़ाने के लिए रैली, प्रभातफेरी आदि जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये गये़
उन्होंने कहा कि आमसभा में ग्रामीणों को नशामुक्त ग्राम बनाने, सभी बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने, ओडीएफ ग्राम का निर्माण करने का संकल्प भी दिलाये़ ग्रामीणों के बीच इस बात की भी चर्चा करें कि वे अगले 15 साल में अपने गांव को किस तरह का देखना चाहते हैं, उस अनुरूप योजना का निर्धारण करने़
पूरे कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिलास्तर पर एक हेल्पलाइन का गठन करने को कहा गया़ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद, पंचायती राज पदाधिकारी अमेरिकन रविदास, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
रिपोर्ट-पीयूष तिवारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement