17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में सड़क पर दिखी लखनऊ की मजार

पठानटोली में ताजिया कमेटी का स्वागत समारोह गढ़वा : शहर के पठानटोली में ताजिया कमेटी ने स्वागत समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर एसपी, पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए. उपस्थित लोगों को कमेटी ने बुके देकर स्वागत किया. इस मौके पर अतिथियों ने पठानटोली के आयोजन को सराहा और […]

पठानटोली में ताजिया कमेटी का स्वागत समारोह
गढ़वा : शहर के पठानटोली में ताजिया कमेटी ने स्वागत समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर एसपी, पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए. उपस्थित लोगों को कमेटी ने बुके देकर स्वागत किया. इस मौके पर अतिथियों ने पठानटोली के आयोजन को सराहा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न कराने के लिए उन्हें बधाई दी़
इस मौके पर वक्ताओं ने मुहर्रम के त्योहार से जुड़ी बातों को लोगों के समक्ष रखा़ वहीं पठानटोली ताजिया कमेटी के लोगों ने कहा कि यहां का ताजिया लखनऊ के मजार का प्रारूप के रूप में बनाया गया था़
यह ताजिया 40 दिन तक एक ही स्थान पर रहेगा़ प्रथम पुरस्कार प्राप्त इस ताजिये का निर्माण मेदिनीनगर के मुसलिम कारीगर व गढ़वा शहर के नगवां का रहनेवाला अजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त, वार्ड पार्षद कमर सफदर, जायंट्स के नंद कुमार गुप्ता, सूर्य नारायण यादव, गुरुदत्त, इबरार खां, सनाउल्लाह सहित ताजिया कमेटी के सभी पदाधिकारी व पठानटोली के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे़
गढ़वा : मुहर्रम के अवसर पर शहर के विभिन्न मुहल्लों से ताजिये व सिपड़ के साथ मातिमी जुलूस निकाला गया़ सभी जुलूस शहर के मां गढ़देवी मंदिर मोड़ के समीप इकट्ठा हुआ, जहां परंपरागत हथियारों से करतब दिखाये गये़ तत्पश्चात जुलूस मझिआंव मोड़ होते हुए करबला के मैदान पहुंचा, जहां पहलाम के बाद जुलूस समाप्त हुआ़ ताजियादारों, अखाड़ेदार व सिप्पड़दार अपने-अपने ताजिया, सिप्पड़ व अखाड़ा के सेहला को करबला में दफन किया़
इस अवसर पर फतिहा करानेवाले अकीदतमंदों का तांता लगा हुआ था़ सिरनी व फतिहा कराने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा़ इस दौरान पूरा करबला का मैदान रोशनी से जगमगाया हुआ था़ जुलूस के दौरान विभिन्न कमेटियों ने ढोल व ताशे का काफिला निकाला था, जबकि कई कमेटियों ने लंगर खाने का भी आयोजन किया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें