डाकघर के इतिहास से अवगत हुए विद्यार्थी

गढ़वा : राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत गढ़वा मुख्य डाकघर में शुक्रवार को डाक टिकट प्रदर्शनी लगायी गयी़ डाक टिकट प्रदर्शनी का स्कूली बच्चों ने अवलोकन किया़ मुख्य डाकघर में इस मौके पर पर्व, त्योहार, महापुरुष, मशहूर लोग, दुर्लभ पशु-पक्षी, खिलाड़ी, खेल, योग दिवस आदि से संबंधित सैकड़ों डाक टिकट लगाये गये थे़ इस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 7:08 AM
गढ़वा : राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत गढ़वा मुख्य डाकघर में शुक्रवार को डाक टिकट प्रदर्शनी लगायी गयी़ डाक टिकट प्रदर्शनी का स्कूली बच्चों ने अवलोकन किया़ मुख्य डाकघर में इस मौके पर पर्व, त्योहार, महापुरुष, मशहूर लोग, दुर्लभ पशु-पक्षी, खिलाड़ी, खेल, योग दिवस आदि से संबंधित सैकड़ों डाक टिकट लगाये गये थे़ इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक कुमार अनुप ने साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को डाक टिकट व डाक घर के इतिहास व महत्व से अवगत कराया़ उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि डाक टिकट का संग्रह करना एक अच्छा शौक हो सकता है़ इससे हमारा सामान्य ज्ञान भी बढ़ता है़ उन्होंने कहा कि समय के साथ डाकघर में भी काफी बदलाव किये गये है़
पहले जहां संदेश के आदान प्रदान के लिए डाकघर ही एकमात्र माध्यम था, वहीं अब डाकघर के माध्यम से कई तरह की अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही है़ उन्होंने कहा कि आज भी डाकघर की उपयोगिता कम नहीं हुई है़ उन्होंने कहा कि सरकार के नये नियम के अनुसार अब कोई भी व्यक्ति निर्धारित शुल्क देकर स्वयं के फोटो व नाम के साथ डाक टिकट जारी करवा सकता है़ उन्होंने कहा कि गढ़वा मुख्य डाकघर अब एटीएम सुविधा, एलइडी बल्ब वितरण, गंगाजल वितरण आदि की सुविधाएं लोगों के लिए शुरू कर चुका है़
उन्होंने बताया कि डाक सप्ताह नौ अक्तूबर से शुरू हुआ है, जिसका समापन 15 अक्तूबर को होगा. पूरे सप्ताह अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को डाकघर की गतिविधियों से अवगत कराया जा रहा है़ इस अवसर पर डाककर्मी मनोज तिवारी, अरविंद तिवारी, चंद्रिका प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version