जनता का शोषण कर रही रघुवर सरकार : जनार्दन

भाकपा माले राज्य कमेटी के सचिव का संवाददाता सम्मेलन गढ़वा : राज्य सरकार के इशारे पर गत दिनों हजारीबाग बरका गांव में पुलिस के द्वारा चार निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गयी़ यह घटना काफी शर्मनाक है़ इसे लेकर भाकपा माले ने दो अक्तूबर को पूरे राज्य में प्रतिवाद मार्च व सभा की़ उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 1:03 AM
भाकपा माले राज्य कमेटी के सचिव का संवाददाता सम्मेलन
गढ़वा : राज्य सरकार के इशारे पर गत दिनों हजारीबाग बरका गांव में पुलिस के द्वारा चार निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गयी़ यह घटना काफी शर्मनाक है़ इसे लेकर भाकपा माले ने दो अक्तूबर को पूरे राज्य में प्रतिवाद मार्च व सभा की़
उक्त बातें भाकपा माले के राज्य कमेटी सचिव जनार्दन प्रसाद ने रविवार को एक प्रेसवार्ता कर कही़ उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार अपने ही मतदाताओं को क्रूर तरीके से हत्या करवा रही है़ ऐसा लग रहा है कि मारे गये लोग देश के बाहरी व्यक्ति थे़ पुलिस का दमन इस कदर बढ़ गया है कि इस मामले में वे गर्भवती महिलाओं व बच्चों को भी नहीं बख्शा.
इसके प्रतिरोध में माले द्वारा एक अक्तूबर को सभी जिला मुख्यालय एवं पांच अक्तूबर को राजभवन का मार्च कर न्याय दो या जेल दो आंदोलन किया़ उन्होंने कहा कि सरकार के विरोध में 24 अक्तूबर को झारखंड बंद किया जायेगा़ इसे सफल बनाने के लिये पार्टी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी़ 19 अक्तूबर को बरका गांव में संकल्प सभा किया जायेगा़ जबकि 15 नवंबर तक रघुवर हटाओ-झारखंड बचाओ अभियान के तहत सभी गांव में संदेश यात्रा निकाली जायेगी तथा आनेवाला विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया जायेगा़
प्रेसवार्ता में कालीचरण मेहता, सुषमा मेहता, वीरेंद्र चौधरी, लालमुनि गुप्ता, कामेश्वर विश्वकर्मा, अनिल तिवारी एवं किशोर कुमार उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version