Advertisement
अधिकारियों ने डंडा प्रखंड का निरीक्षण किया
गढ़वा : उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद सहित विभिन्न अधिकारियों ने रविवार की सुबह खुले में शौच मुक्त घोषित किये गये डंडा प्रखंड के गावों का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने बनाये गये शौचालय एवं उसके उपयोग का जायजा लिया़ निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि शौचालय बनाये जाने के बावजूद वहां के शत-प्रतिशत ग्रामीण […]
गढ़वा : उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद सहित विभिन्न अधिकारियों ने रविवार की सुबह खुले में शौच मुक्त घोषित किये गये डंडा प्रखंड के गावों का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने बनाये गये शौचालय एवं उसके उपयोग का जायजा लिया़ निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि शौचालय बनाये जाने के बावजूद वहां के शत-प्रतिशत ग्रामीण अभी उपयोग नहीं कर रहे है़
इसके लिए ग्रामीणों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है़ अधिकारियों ने ग्रामीणों को शौचालय के उपयोग के बारे में बताया़ उपविकास आयुक्त श्रीप्रसाद ने ग्रामीणों को कहा कि यहां के लोगों को इस बात के लिए गौरव होना चाहिए कि उनका प्रखंड सबसे पहले खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है़
उन्होंने ग्रामीणों को शौचालय के उपयोग से होनेवाले फायदे बताये़ उन्होंने कहा कि शौचालय का उपयोग करने से कई सारी बीमारियां स्वत: गांवों से समाप्त हो जायेगी़ उन्होंने कहा कि डंडा प्रखंड के तीनों पंचायत व सात गावों को मिलाकर 3700 शौचालय बनाये गये है़ इस अवसर पर एसडीओ राकेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement